Charkhi Dadri News : त्यौहारों के समय में साइबर अपराधियों से रहे सावधान: एसपी पूजा वशिष्ठ

0
119
Be careful of cyber criminals during festive season SP Pooja Vashishtha
पूजा वशिष्ठ पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी पूजा वशिष्ठ ने कहा है कि त्यौहारों का मौसम खुशी, जश्न और उपहार देने का समय होता है, लेकिन यह साइबर अपराधियों के लिए भी चरम अवधी होती है । जैसे जैसे उपभोक्ता सुविधा और सौदों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग की ओर बढ रहें हैं, फिशिंग, पहचान की चोरी और डेटा उल्लंघन जैसे साइबर खतरे अधिक प्रमुख होते जा रहे हैं । साइबर अपराधी ऑनलाइन गतिविधि में इस उछाल का फायदा उठाते हैं, सुरक्षा में कमजोरियों का फायदा उठाकर खरीदारों को धोखा देते हैं । त्योहारों के दौरान अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी की सुरक्षा के लिए, स्मार्ट खऱीदारी की आदतें अपनाना और साइबर धोखाधडी के प्रति सतर्क रहना महत्वपूर्ण हैं ।

जिले में साइबर ठगी को रोकने के लिए जिला पुलिस द्वारा स्पेशल टीम गठित है

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में साइबर ठगी को रोकने के लिए जिला पुलिस द्वारा स्पेशल टीम गठित है। जिले में किसी व्यक्ति के साथ साइबर ठगी होने पर पुलिस को शिकायत मिलते ही त्तपरता से कार्रवाई की जाती है। जिले के लोगों से अपील है कि साइबर ठगी से बचने के लिए निम्न सावधानियां रख अपने आप को साइबर ठगी से बचा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि फिशिंग घोटालों से सावधान रहें। सुरक्षित भुगतान विधियों का उपयोग करें यदि आप सुरक्षित तरीकों का उपयोग नहीं करते हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान धोखाधडी हो सकती है।

सुरक्षा के लिए टू फैक्टर ऑर्थेटिकेशन सक्षम करें। इसके अलावा खऱीदारी के लिए सावर्जनिक वाई फाई का उपयोग न करें-सावर्जनिक वाई फाई नेटवर्क सुविधाजनक तो हैं, लेकिन बेहद असुरक्षित है। हैकर्स इन नेटवर्क पर आपके डेटा को चुरा सकते हैं। ई-कॉमर्स साइटों की वैधता सत्यापित करें-नकली वेवसाइटों के बढने के कारण, नकली ऑनलाइन स्टोर्स के जाल में फंसना आसान ह।

अपने पासवर्ड को मजबुत बनाए-कमजोर पासवर्ड साइबर अपराधियों के लिए खुला निमंत्रण हैं। अपने ऑनलाइन शॉपिंग अकाउंट के लिए मजबुत पासवर्ड का उपयोग करें।.अपने वित्तीय खातों पर नजर रखें- किसी भी अपरिचित ट्रांजेक्शन के लिए अपने बैंक और क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट की नियमिच रुप से समीक्षा करें।.आपके द्वारा साक्षा की जाने वाली जानकारी को सीमित रखें-त्योहारी खरीदारी के उत्साह के दौरान, आपसे जरुरत से ज्यादा जानकारी मांगी जा सकती है।
किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधडी होने पर बिना किसी देरी के साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 पर काल करें और नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचना दे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : सीजेएम ने झज्जर जिला कारागार का निरीक्षण किया