(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग द्वारा रातों-रात अमीर बनने की चाहत रखने वालों को सावधान रहने की नसीहत देते हुए कहा कि ट्रेडिंग करते समय थर्ड पार्टी एंड्रॉयड एप का संभलकर इस्तेमाल करें, नहीं तो साइबर ठग आपकी मेहनत की गाढ़ी कमाई को चूना लगा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि गूगल प्ले स्टोर से वेरिफाइड एप और सर्विस प्रोवाइडर के बारे में सत्यापित जांच करने उपरांत ही इस्तेमाल करें। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने कहा कि व्हाट्सएप कॉल, अनजान लिंक, टेलीग्राम चैनल, मोबाइल कॉल पर भरोसा करना खतरनाक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि आज का युवा शेयर बाजार और इक्विटी ट्रेडिंग में रातों-रात मुनाफा कमाने के सपने देखकर, डीमैट अकाउंट खोलकर शेयर ट्रेडिंग करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अब साइबर ठग ज्यादातर अकाउंट होल्डर को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर लिंक भेजकर शेयर ट्रेडिंग करने एवं रातों-रात मुनाफा कमाने का लालच देकर झांसे में फंसा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पिछले दिनों से कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें शेयर ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर साइबर ठगों द्वारा लाखों रुपये की हेराफेरी की गई। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने बताया कि इसलिए ऑनलाइन अथवा फोन पर दिए गए लॉटरी अथवा फ्री ऑफर के लालच में न पड़ें तथा किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। केवाईसी के नाम पर प्राप्त मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल न करें।
उन्होंने बताया कि बैंक संबंधित जानकारी के लिए अपने बैंक में जाकर जानकारी प्राप्त करें। ध्यान रखें रुपये प्राप्त करते वक्त किसी भी प्रकार का पासवर्ड अथवा यूपीआई पिन इंटर करने की जरुरत नहीं पड़ती। वाट्सएप पर अंजान मोबाइल नंबर से वीडियो कॉल रिसीव करते समय अपना चेहरा ना दिखाए। पहले सामने वाले की पहचान करें कि वह आपका परिचित है अथवा नहीं। अपने पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें और अल्फान्युमेरिक स्पेशल करेक्टर का पासवर्ड रखें। बिजली कनेक्शन की कटौती संबंधी मैसेज की पुष्टि पहले बिजली ऑफिस जाकर करें। अपने मोबाइल फोन और कंप्युटर, लैपटॉप में रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन अथवा सॉफ्टवेयर जैसे कि एनीडेस्क, टीमव्यूवर आदि का आप उपयोग नहीं करते हैं तो उसको तुरंत अनइंस्टॉल कर दें।
Charkhi Dadri News : अधिकारी समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों का जल्द करें निपटारा
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…