Charkhi Dadri News : समाज में नाई समाज निभाता है महत्वपूर्ण भूमिका:महादेव बलाली

0
114
Barber community plays an important role in society: Mahadev Balali
गांव बेरला में सैन समाज के युवाओं को किट भेंट करते समाजसेवी महादेव बलाली

 (Charkhi Dadri News) बाढड़ा। भारतीय संस्कृति व समाज कई अलग अलग विभिन्नताओं के बावजूद हमारा भाईचारा एकजुट है जो हमारे वरिष्ठ सोच की भावना का परिणाम है। सैन नाई समाज का समाज में महत्वपूर्ण स्थान है।
यह बात समाज सेवी महादेव बलाली ने बेरला गांव में सैलून संचालकों को सैलून किट भेंट कर सम्मानित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि नाई जाति, जो उत्तरी भारत में व्यापक रूप से फैली हुई है, गांव के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। समाचार फैलाता है और मंगनी कार्य भी करवाता है। कुछ जातियां अपने घरेलू अनुष्ठानों में नाई को महत्त्वपूर्ण भूमिका में रखते हुए सभी जिम्मेवारी सौंपती हैं। महादेव बलाली ने सैन समाज को संबोधित करते हुए कहा कि नाई जो कटिंग का कार्य करते हैं जिससे व्यक्ति के व्यक्तित्व में निखार आता है।

महादेव बलाली हमारे समाज के साथ साथ अन्य लोगों को भी सम्मानित करते रहते

समाज में सैन समाज को समझदार जातियों में गिना जाता है। महादेव बलाली का मानना है की समाज में सशक्तिकरण का होना आवश्यक है। हमारी टीम का प्रयास है की समाज में कोई भी व्यक्ति और उसका व्यवसाय छोटा या बडा नही होता है, क्योंकि देश व  समाज के उत्थान में हर कार्य और प्रत्येक व्यक्ति का अपना अपना सहयोग होता है। सभी मिलकर कार्य करेंगे और एक दूसरे का सहयोग करेंगे तभी कोई देश व समाज अग्रणी भूमिका में आ पायेगा। बेरला में सैलून चला रहे अजब  सिंह ने महादेव बलाली का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार का सम्मान पाकर दिल को  खुशी मिलती है और कार्य को और थी जिम्मेदारी से करने का साहस व प्रेरणा मिलती है।  महादेव बलाली हमारे समाज के साथ साथ अन्य लोगों को भी सम्मानित करते रहते हैं। इससे पहले भी खिलाडिय़ों , होनहार विद्यार्थियों की भी जरूरत अनुसार मदद करते रहें। इस प्रकार हमारे घर आकर महादेव ने हमारे समाज को सम्मानित किया जिसके लिए हम उनका आभार प्रकट करते हैं। इस अवसर पर रामौतार, जोगेंद्र, सुरेन्द्र, ओम प्रकाश, संदीप, विकास, दीपक, रोहित, खजान,  सुनिल कुमार, अजब सिंह, राकेश, पवन, विष्णु, सोनु, कृष्ण, दीपक इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Hisar News : नारनौंद कांग्रेस सन्देश यात्रा में उमड़ी जन सैलाव में पुरुष व महिलाए भी पहुंची