(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। शिक्षक दिवस अवसर पर स्थानीय रोहतक रोड स्थित आईसी. आईसी. आई बैंक के स्टाफ सदस्यों द्वारा पौधारोपण करते हुए सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों से आहवान किया कि अधिक से अधिक पढे लिखे तथा क्षेत्र व प्रदेश के नाम को रोशन करे। स्टाफ सदस्यों द्वारा शाखा प्रबंधक मधु कुमारी की अगुवाई में स्थानीय काठ मंडी क्षेत्र पहुंच कर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की गई। इस आयोजन की अध्यक्षता प्राचार्य रामपाल यादव द्वारा की गई थी। आयोजन केे उपरांत बैंक स्टाफ द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। मैनेजर मधु कुमारी ने छात्राओं से आहवान किया कि उनके शिक्षक व गुरू उनके जीवन के सच्चे मार्गदर्शक है इसलिए अगर कोई भी कठिनाई हो तो बे झिझक उन्हें अपना अभिभावक समझ कर अपनी बात को रखे व मार्गदर्शन ले। इस दौरान जय सिंह देवव्रत निकिता आदि का सहयोग रहा।