(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। चरखी दादरी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली दूसरी बड़ी फौगाट खाप-19 के प्रधान बलवंत फौगाट ने शुक्रवार को अपने समर्थकों सहित चंडीगढ स्थित पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली। यह फैसला फौगाट खाप-19 द्वारा रविवार को ही दादरी की बाबा स्वामी दयाल धाम पर सर्वजातीय फौगाट खाप-19 को हुई 36 बिरादरी के लोगों और संगठनों की पंचायत में लिए  गए फैसले के अनुरूप लिया गया है। वहीं बलवंत फौगाट व उनके समर्थकों का कांग्रेस में शामिल होने पर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने उनका स्वागत करते हुए उनका पूरा मान-सम्मन करने का आश्वासन दिया है।

दादरी की बाबा स्वामी दयाल धाम पर सर्वजातीय फौगाट खाप-19 को क्षेत्र के 36 बिरादरी के लोगों व संगठनों की हुई थी एक पंचायत

यहां बता दें कि रविवार 30 जून को दादरी की बाबा स्वामी दयाल धाम पर सर्वजातीय फौगाट खाप-19 को क्षेत्र के 36 बिरादरी के लोगों व संगठनों की एक पंचायत हुई थी। उसमें फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने सामाजिक और खाप की मर्यादा को ऊपर रखते हुए मिसाल पेश की और अपने पद पर कार्यकारी प्रधान नियुक्त किया और चरखी दादरी विधानसभा से कांग्रेस पार्टी की तरफ से दावेदारी पेश की थी। उस दिन हुई पंचायत की अध्यक्षता फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने की थी। उसमें यह विचार विमर्श किया गया कि पिछले 10 साल के राजनीतिक हालातों को देखते हुए जिसमें किसान आंदोलन, पहलवान आंदोलन, शहर की समस्याओं, अग्निवीर आंदोलन, कर्मचारी, व्यापारी, गरीब वर्ग, सरपंचों पर लाठीचार्ज, आंगनवाड़ी वर्कर्स पर लाठीचार्ज आदि सभी समस्याओं को देखते हुए सर्वजातीय खाप फौगाट खाप-19 में गांव फौगाट व झिंझर और दादरी जिले के सभी संगठनों और 36 बिरादरी के लोगों ने एकजुट होकर यह निर्णय लिया की आने वाले विधानसभा चुनाव में चरखी दादरी हलके की तरफ से एक ऐसे व्यक्तित्व को विधानसभा में भेजा जाए जो उनकी आवाज उठाए और वह इंसान क्षेत्र के भाईचारे के बीच में रहता हो।

इसलिए उस दिन सभी ने एकजुट होकर सर्वजातीय फौगाट खाप-19 के प्रधान बलवंत नंबरदार को कांग्रेस की ओर से दादरी हलके से उम्मीदवार के रूप में चुना जिसमें सर्वसम्मति से प्रधान बलवंत नंबरदार ने सबकी सर्वसम्मति से फैसला लिया की राजनीति और खाप एक साथ नहीं चल सकती। इसलिए उस दिन बलवंत नंबरदार ने एक मिसाल पेश करते हुए खाप को राजनीति से अलग रखते हुए अपने पद पर कार्यकारी प्रधान नियुक्त किया और चरखी दादरी विधानसभा से कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार के रूप में दावेदारी पेश की और लोगों से अपील करते हुए कहा कि 8 जुलाई को दादरी अनाज मंडी में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया था।