Charkhi Dadri News : बलवान कारी का क्रांतिकारी चौक पर किया अभिनंदन  

0
140
बलवान कारी का क्रांतिकारी चौक पर अभिनंदन किया गया
कस्बे के मुख्य क्रांतिकारी चौक पर बलवान कारी का अभिनंदन करते कांग्रेस कार्यकर्ता।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बलवान सरपंच कारी रुपा को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की मेनिफेस्टो कमेटी में शामिल किए जाने पर बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कस्बे में लड्डू बांटकर खुशी प्रकट करते हुए हाईकमान का आभार प्रकट किया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कस्बे के मुख्य क्रांतिकारी चौक पर लड्डू बांटकर खुशी प्रकट करते हुए बलवान सरपंच को मेनिफेस्टो कमेटी में शामिल किए जाने पर कहा कि पार्टी ने जमीन से जुड़े कार्यकर्ता को पूरा मान सम्मान दिया है जिसके लिए पार्टी का मेहनती कार्यकर्ता सदैव उनका आभारीरहेगा। सभी कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम भूपेन्द्रसिंह हुड्डा, पूर्व विधायक  रणबीर सिंह महेंद्रा व बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी का आभार जताया।

अभिनंदन कार्यक्रम में उनके अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आनंद वालिया,धोलिया गोपी, वेद उमरवास, नवीन डांडमा, हल्का प्रधान धर्मेन्द्र, मास्टर यादवेंद्र, मुन्ना डांडमा, नरेश, राकेश गोपी,परविंदर बेरला,डॉ नसीब भांडवा, मुकेश गोविंदपुरा, मुकेश गोपी, बिजेंद्र मांढी, संदीप सिंगला, बजरंग वर्मा, संदीप गोपी, अनिल मोटू, हनुमान श्योराण, मंजीत पंच, बंसीलाल वर्मा, रवि पुनिया, रोकी शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।