(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव कारी धारणी में आयोजित वालीबाल टूर्नामेंट का भाजपा विधायक उमेद पातुवास द्वारा शुभारंभ कर खिलाडिय़ों को आशीर्वाद दिया गया। कार्यक्रम में प्रथम राऊंड के प्रथम मुकाबले में बहल व बिठन के बीच खेले गए मुकाबले में बहल की टीम विजयी हुई।

कारी धारणी खेल मैदान में आयोजित वालीबाल के प्रथम दिन के मुकाबले में बहल व बिठन के बीच खेले गए मुकाबले में बहल की टीम, श्यामक्लब धारणी व जेवली के मध्य श्याम क्लब धारणी, चांदवास व बुसान के मध्य के मुकाबले में चांदवास, जयपूर व हरिटेज के मध्य जयपूर की टीम विजेता बनी। खेल समारोह का उद्घाटन करते हुए भाजपा विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक खेल जरुर चयन करना चाहिए इससे मानव शरीर मजबूत होने के अलावा कई बिमारियों से भी छुटकारा मिलता है।

केन्द्र व प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढाने के लिए बड़ा बजट आवंटित कर रही है जिससे गांवों में मिनि क्रीड़ा केन्द्र, खेल नर्सरी, व्यायामशालाएं व इंडोर स्टेडियमों का निर्माण करवा कर वहां पर अनुभवी खेल प्रशिक्षकों की तैनाती की जा रही है। लोहारु के एसडीएम मनोज दलाल ने सभी खिलाडिय़ों को आशीर्वाद देकर खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। खेल कार्यक्रम में लोहारु के एसडीएम मनोज दलाल, विशिष्ट अतिथि राकेश पिलानी, जिला पार्षद व भाजपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष इंजीनियर सुनील हड़ौदी, पूर्व अध्यक्ष रामकिशन फौजी, सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर सिंह, पूर्व सरपंच मंदरुप, रणधीर सिंह, दलबीर सिंह, संदीप सांगवान, पूर्व बीडीसी हनुमान सिंह दलाल, देशराम, राजेश कुमार, कप्तान कुरड़ाराम, गंगादत, ओमप्रकाश, राजबीर जांगड़ा इत्यादि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : इंटरनेट सुरक्षा दिवस पर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन