Charkhi Dadri News: समाधान शिविर में बाढड़ा एसडीएम ने सुनी आमजन की शिकायतें

0
71
Badhra SDM listened to the complaints of the common people in the solution camp.
लोगों की शिकायतें सुनते एसडीएम सुरेश कुमार।

(Charkhi Dadri News)बाढड़ा।  शुक्रवार को बाढड़ा के एसडीएम सुरेश कुमार ने अपने कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को मौके पर ही समाधान करवाने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में नागरिकों ने प्रॉपर्टी आईडी, बुढ़ापा पेंशन राजस्व इत्यादि से संबंधित समस्याएं रखी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को सरकार की योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करें और उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर समस्याओं के समाधान में काफी कारगर साबित होंगे, क्योंकि एक ही समय में सभी अधिकारी एक स्थान पर मौजूद रहेंगे, जिससे की समस्याओं के समाधान को लेकर विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि सरकार की यह पहल लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान करने में सहायक होगी। प्रशासन प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने व आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। विशेष समाधान शिविर में आने वाले समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कार्य दिवस को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर लगाएं जाते हैं।