(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। जिले के उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण के बाद बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उनके तेवर तीखे नजर आए। विधायक ने स्पष्ट बोल दिया कि मैं धैर्य रखता हूं तो बेवकूफ न समझें, अगर जनता के साथ गलत किया तो अधिकारी व कर्मचारी खुद की तैनाती प्रदेश के आखिरी स्टेशन पर कराने के लिए तैयार रहें।

अधिकारी फ्री की आदत छोड़ देंगे तो ठीक रहेंगे

इससे पहले विधायक उमेद पातुवास जब बैठक कक्ष में पहुंचे तो अधिकारी या कर्मचारी सम्मान में खड़े नहीं हुए। इस पर संज्ञान लेकर उन्होंने तत्काल कह दिया कि आपके खड़े न होने से मुझे बुरा नहीं लगा, लेकिन आपका व्यवहार मुझे पता लग गया। इसके बाद एसडीएम की तरफ देखते हुए उन्होंने कहा कि अगर मैं गलत कह रहा हूं तो आप बता दो।
विधायक ने कहा कि मुझे किसी अधिकारी या कर्मचारी से 5 रुपए नहीं चाहिए और कभी गलत करने के लिए नहीं कहूंगा। अगर गलत काम मेरा भाई भी करेगा तो उसे भी नहीं बख्शूंगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी फ्री की आदत छोड़ देंगे तो ठीक रहेंगे। यहां बैठे अधिकारियों में कई ईमानदार और बेहतर काम करने वाले भी हैं और जहां तक मेरी पहुंच होगी, वहां तक उन्हें सम्मानित भी करवाया जाएगा।

कई सरपंचों ने बताया कि बाढड़ा व झोझू कलां के खंड विकास एवं पंचायत कार्यालयों में किसी भी योजना को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है और विकास योजनाओं के अस्टीमेट तैयार करने से लेकर भुगतान को रोका जा रहा है जिस पर विधायक ने मौके पर ही ग्रामीण विकास के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा की तथा कहा कि जल्द ही सीएम नायब सिंह सैनी क्षेत्र का दौरा करेंगे इसीलिए वह विकास योजनाओं की सूचि तैयार करें तथा कोई भी अधिकारी, कर्मचारी किसी तरह की मनमानी नहीं करें।

विकास एवं पंचायत, राजस्व विभाग, लोकनिर्माण विभाग, बिजली विभाग, शिक्षा, चिकित्सा व पशुपालन विभाग से संबधित अलग अलग विभागों की सभी मांगों को लेकर पूरी त्वरित तौर पर रिपोर्ट तैयार करें। खंड व तहसील कार्यालय में परिवार पहचान पत्र, भूमि संबधी व प्रमाणपत्र समस्याओं को लेकर आने वाली सारी समस्या का तुरंत समाधान करें तथा फरियादी को किसी तरह की समस्या नहीं आने देनी चाहिए। उन्होंने विकास एवं पंचायत विभाग कार्यालय की बढ रही शिकायतों पर अधिकारियों को दो टूक चेतावनी दी कि या तो वह जनता का काम करें वरना छुट्टी ले जाएं लापरवाही किसी सूरत में सहन नहीं होगी।

एसडीएम सुरेश कुमार ने कहा कि वह स्वयं औचक निरीक्षण कर सभी विभागों के कामकाज की समीक्षा कर रहे हैं और भविष्य में किसी को भी कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। एसडीएम सुरेश कुमार, डीएसपी दिनेश कुमार, तहसीलदार सज्जन कुमार, जिला पार्षद व भाजपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष सुनील हड़ौदी, बीडीपीओ स्वाति अग्रवाल, बीईओ जलकरण, सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष शमशेर पंचगावां, थाना प्रभारी दिलबाग सिंह, रामकिशन फौजी, एडवोकेट कुलबीर सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : पटवारी की भ्रष्टाचार से सलिंप्त सूचि की घटना से गुस्साए पटवारी, 20 से काम छोड़ कर हड़ताल 31 तक जारी रखने का एलान