(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। कांग्रेस प्रत्याशी सोमबीर सिंह ने हजारों समर्थकों के साथ सतनाली रोड़ पर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया तथा उमड़े जनसैलनाब को संबोधित कर चुनावी रुपी संघर्ष में सहयोग व आशीर्वाद मांगा।कस्बे के सतनाली रोड़ पर चुनावी कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में कांग्रेस प्रत्याशी सोमबीर सिंह के साथ पूर्व विधायक कर्नल रघबीर सिंह छिल्लर, कांग्रेस प्रदेश डेलीगेट जगदीप सांगवान, अनिल धनखड़, बैंक निदेशक जगत सिंह बाढड़ा, पूर्व निदेशक देवेन्द्र आर्यनगर, सुरेश धनासरी समेत हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर आयेाजित हवन यज्ञ में आहुति डाली। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी सोमबीर सिंह ने कहा कि वह स्वयं इस क्षेत्र की रेतीली मिट्टी में पैदा हुए हैं और यहां के आमजन के सुखदुख से भलीभांति वाकिफ हैं।

वर्ष 1996 का समय हो तो भी उन्होंने इस क्षेत्र में बिजली व नहरी पानी के लिए अनेक कदम उठाए वहीं 2005 में उन्होंने भिवानी जिले की बकाया बिजली बिल माफी के तहत 1600 करोड़ का तोहफा दिया है वहीं किसानों के कर्जे माफ करने में भी उन्होंने पूरा सहयोग दिया।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव गरीब किसान व मजदूर वर्ग के हितों के लिए योजनाएं लागू की हैं लेकिन भाजपा सरकार ने चंद पंूजीपतियों के इशारे पर उन योजनाओं को बंद कर दिया और जनता पर पोर्टल, परिवार पहचान पत्र व सीएट जैसे गलत कानून थोप दिए हैं जो गैर लोकतांत्रिक व जनविरोधी फैसलें हैं। पार्टी ने उनको आपके बीच नुमाईंदा बनाकर भेजा है और वह आपको वचन देते हैं कि आपके सुख दुख में सदैव तत्पर रहूंगा। उनके अलावा छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय मोटू, राजकुमार जेवली, मा. जयदीप काकड़ौली, अमन, सुरेश धनासरी इत्यादि मौजूद रहे।

बाढड़ा की जनता अपने बेटे को रिकार्ड मतों से विजयी बनाएगी

कांग्रेस प्रत्याशी सोमबीर सिंह ने किसान भवन, सांगु धाम व भांडवा के धार्मिक स्थलों पर पहुंच कर किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलकाात की तथा आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश में कांग्रेस की जबरदस्त लहर चल रही है। आज भर्ती के नाम पर बेरोजगारों के हितों से खिलवाड़ किया जा रहा है वहीं किसान, गरीब मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी आझ सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं।

भाजपा सरकार की गलत व पूंजीवादी व्यवस्था के कारण महंगाई चरम सीमा पर है। किसानों को एमएसपी के लिए दर दर भटकना पड रहा है वहीं दैनिक घरेलू जीवन में प्रयोग होने वाली वस्तुओं के भाव आसमान छू रहे हैं। विकास के नाम पर सरकारी कोष को भ्रष्टाचार की भेंट चढाया जा रहा है। प्रदेश की जागरूक जनता ने लोकसभा चुनाव में ही साबित कर दिया था कि वह भाजपा की नीतियों के विरोध में कांग्रेस को सत्ता में लाने का मन बना चुकी है।

पूर्व विधायक कर्नल रघबीर सिंह छिल्लर ने कहा कि बाढड़ा क्रांतिकारियों की भूमि है और हर आंदोलन में इस इलाके के लोगों ने अभूतपूर्व साथ ही नहीं दिया बल्कि कई बार अगुवाई भी की है। उन्होंने कहा कि किसान कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता किसान और मजदूरों के हकों की लड़ाई उनके अधिकार मिलने तक जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने तीन काले कानून बेशक वापिस ले लिये हों लेकिन एमएसपी की गारंटी वाली मांग पर अभी तक चुप्पी साध रखी है। बढ़ती महंगाई और अपराधों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है और युवा रोजगार को तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व और हरियाणा की भाजपा सरकार का घमंड आने वाले विधानसभा चुनाव में तोडऩा होगा। उन्होंने कहा कि मैं इस कार्यक्रम में शामिल लोगों के जोश और उमंग को देखकर दावे से कह सकता हूं कि हरियाणा में कांग्रेस बड़े बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।

https://www.aajsamaaj.com/charkhi-dadri-news-former-president-of-bjp-kisan-morcha-and-former-mla-sukhvindra-mandhi-and-jagwant-gudana-joined-congress/

https://www.aajsamaaj.com/charkhi-dadri-news-out-of-nine-thousand-eight-hundred-and-four-cases-seven-thousand-seven-hundred-seventy-one-cases-were-settled-on-the-spot/