(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् पीयर टीम द्वारा 29-30 दिसंबर को दो दिवसीय निरीक्षण किया गया था जिसके फलस्वरूप राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् प्रभारी डा.मीना कुमारी ने बताया कि निरीक्षण के परिणाम में बाढड़ा महाविद्यालय को ग्रेड ‘बी’ प्राप्त हुआ है जो कि महाविद्यालय के लिए सराहनीय उपलब्धि है।
उन्होंने कहा कि इस कार्य में समस्त स्टाफ, स्वयं सेविकाओं व छात्राओं का योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि सभी के अथक परिश्रम का ही परिणाम है कि बाढड़ा महाविद्यालय को यह उपलब्धि मिल पाई। प्राचार्य सुबे सिंह ने सभी स्टाफ सदस्यों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि ये सब स्टाफ सदस्यों के सतत् प्रयासों से हीं संभव हुआ है और भविष्य में भी महाविद्यालय अपने प्रयासों को निरंतर जारी रखेगा।
उन्होंने महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों को प्रेरित करते हुए कहा कि मेहनत कभी व्यर्थ नही जाती। सभी शिक्षकों के आपसी सहयोग और समर्थन भाव से ऐसा संभव हो पाया है। क्षेत्र में अलग से महिला महाविद्यालय होना बडी उपलब्धि है जिसके वजह से हजारों लड़कियां अच्छे उच्च शिक्षा का अपना सपना साकार कर पा रही हैं। उन्होंने कहा भविष्य में सब मिलकर और अधिक प्रयास करें, ताकि महाविद्यालय को ए ग्रेड में शामिगल करवाया जा सके। इस अवसर पर डॉ. परमवीर, डॉ. गुणपाल, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. मुकेश कुमार, सहायक प्रोफेसर सहायक प्रोफेसर यशवन्ती, सहायक प्रोफेसर अनिता, सहायक प्रोफेसर प्रदीप कुमार जांगडा, सहायक प्रोफेसर जितेन्द्र कुमार, सहायक प्रोफेसर कमल आदि मौजूद रहे।
Charkhi Dadri News : शहीद भगत सिंह स्पोटर्स एकेडमी ने खेलों का आयोजन किया