• पंचायतों के खातों में पहुंची करोड़ों की विकास राशी

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार के अनुदान से ग्रामीण विकास के क्षेत्र में बड़ा बजट आवंटित करते हुए जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के खातों में करोड़ों रुपयों की विकास राशी भेजी है जिससे पंचायत प्रतिनिधियों के चेहरों पर रौनक लौट आई है। सांसद धर्मबीर सिंह की पहल पर वित्त वर्ष से ठीक पहले जारी इस फंड से ग्रामीण क्षेत्र की मुलभूत उपलब्ध करवाने में मदद मिलेगी।

विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित अग्रवाल द्वारा जारी राशी से जिले की सभी जिला परिषदों, पंचायत समितियों व ग्राम पंचायतों को स्वयं के प्रस्ताव पर पेयजल, जल सरंक्षण, गली निर्माण सहित अन्य योजनाओं पर खर्च करने का लाभ मिलेगा। विभाग द्वारा जारी सूचि में बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के बाढड़ा व झोझू पंचायत समितियों व उनके कार्यक्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतों को बड़ा बजट मिला है।

इसमें गांव आर्य नगर को 1 लाख 68 हजार, बेरला को 9 लाख 76 हजार रुपये, भांडवा को 5 लाख 49 हजार रुपये, बिलावल को 3 लाख 84 हजार रुपये, चांदवास को 3 लाख 21 हजार रुपये, डालावास को 1 लाख 54 हजार रुपये, डांडमा को 4 लाख 32 हजार रुपये, धनासरी को 4 लाख 4 हजार रुपये, डोहका दिना को 1 लाख 73 हजार रुपये, डोहका हरिया को 5 लाख 4 हजार रुपये, डोहका मौजी को 1 लाख 90 हजार रुपये, डुडीवाला किशनपूरा को 4 लाख 58 हजार रुपये,

डुडीवाला नंदकरण को 1 लाख 23 हजार रुपये, द्वारका को 4 लाख 27 हजार रुपये, गोपी को 1 लाख 31 हजार रुपये, गोविंदपूरा को 1 लाख 43 हजार रुपये, हंसावास कलां को 2 लाख 81 हजार रुपये, हुई को 2 लाख 46 हजार रुपये, जगरामबास को 2 लाख 97 हजार रुपये, जेवली को 5 लाख 14 हजार रुपये, जीतपूरा को 4 लाख 15 हजार रुपये, काकड़ौली हठ्ी को 3 लाख 96 हजार रुपये, काकड़ौली हुक्मी को 5 लाख 62 हजार रुपये, काकड़ौली सरदारा को 4 लाख 73 हजार रुपये, कान्हड़ा को 2 लाख 63 हजार रुपये, कारी आदू को 2 लाख 9 हजार रुपये, कारीदास को 2 लाख 51 हजार रुपये,

कारी धारणी को 2 लाख 58 हजार रुपये, कारी मोद को 3 लाख 16 हजार रुपये, कारीरुपादास को 1 लाख 39 हजार रुपये, कारी तोखा को 1 लाख 56 हजार रुपये, खोरड़ा को 3 लाख 74 हजार रुपये, किष्कंधा को 1 लाख 64 हजार, लाड को 4 लाख 25 हजार रुपये, लाडावास को 3 लाख 20 हजार, मांढी हरिया को 3 लाख 27 हजार, मांढी केहर को 2 लाख 39 हजार, मांढी पिरानु को 1 लाख 76 हजार, नांधा को 5 लाख 95 हजार, निमड़ बडेसरा को 2 लाख 99 हजार, पंचगावां को 1 लाख 24 हजार, हड़ौदा कलां को 2 लाख 27 हजार, हड़ौदी को 5 लाख 8 हजार, रामपूरा को 3 लाख 42 हजार, श्यामकलां को 3 लाख 4 हजार, सिरसली को 1 लाख 30 हजार, सुरजगढ को 85 हजार, उमरवास को 3 लाख 37 हजार की राशी जारी की गई है।

झोझूकला खंड को मिली दो करोड़ की धनराशी

बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के झोझूकलां खंड के गांव असावरी को 1 लाख 4 हजार, आबिदपूरा को 2 लाख, असावरी को 2 लाख 83 हजार, बधवाना को 3 लाख 29 हजार, बडराई को 4 लाख 71 हजार, बलाली को 2 लाख 81 हजार,बालरोड़ को 2 लाख 20 हजार, बिजना को 3 लाख 5 हजार, बिंद्राबन को 1 लाख 25 हजार, चंदेनी को 4 लाख 13 हजार, चांगरोड़ को 5 लाख 62 हजार, चिडिय़ा को 8 लाख 37 हजार, डाढीबाना को 2 लाख 85 हजार, डाढी छिल्लर को 2 लाख, दगड़ौली को 4 लाख 92 हजार, दातोली को 1 लाख 64 हजार, ढाणी गुजरान को 3 लाख 86 हजार, दूधवा को 4 लाख 48 हजार, गोकल को 1 लाख 23 हजार, गोपालवास को 4 लाख 57 हजार, गुडाना को 3 लाख 86 हजार, जावा को 5 लाख 53 हजार, झोझूकलां को 13 लाख 34 हजार

झोझूखुर्द को 4 लाख 20 हजार, कादमा को 11 लाख 30 हजार, कलाली को 2 लाख 11 हजार, कलियाणा को 6 लाख 20 हजार, कुब्जानगर को 1 लाख 44 हजार, माईकलां को 3 लाख 3 हजार, माईखुर्द को 1 लाख 78 हजार, मंदौला को 4 लाख 12 हजार, मंदोली को 3 लाख 38 हजार, मेहड़ा को 3 लाख 75 हजार, निहालगढ को 2 लाख 7 हजार, नौरंगाबास जाटान को 2 लाख 75 हजार, नौरंगाबास राजपूतान को 2 लाख 44 हजार, नौसवां को 1 लाख 63 हजार, पालड़ी को 5 लाख 55 हजार, पिचौपा कलां को 4 लाख 53 हजार, पिचौपा खुर्द को 4 लाख 99 हजार, रामलवास को 3 लाख 19 हजार, रामबास को 3 लाख 27 हजार, रुदड़ौल को 3 लाख 26 हजार, शीशवाला को 4 लाख 16 हजार, तिवाला को 4 लाख 32 हजार, टोडी को 72 हजार, ऊण को 3 लाख 62 हजार इत्यादि बजट जारी गया है।

विकास के प्रथम पायदान पर होगा बाढड़ा विधानसभा

विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि भाजपा सरकार समान विकास पारदर्शी विकास की भावना के तहत काम कर रही है और बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र को जल्द ही मेडिकल कालेज, उच्च स्तर की शिक्षण संस्थाओं की सौगात मिलेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष इंजीनियर सुनील हड़ौदी ने बताया कि भाजपा विधायक उमेद पातुवास को क्षेत्र की जनता द्वारा विधानसभा चुनाव में दिए गए आशीर्वाद रुपी सहयोग के लिए आज 30 मार्च को दोपहर बाद गांव लाडावास, डांडमा, द्वारका, श्यामकलां, सिरसली, कारी रुपा, कारी दास, कारी आदू, कारी तोखा, कारी धारणी, कारीमोद में विधायक उमेद पातुवास द्वारा धन्यवादी दौरे कर जनता का आभार प्रकट करेंगे।

जिले का होगा चहुंमुखी विकास: मंदीप डालावास

जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास व दी केन्द्रिय सहकारी बैंक चेयरमैन सुधीर चांदवास ने बताया कि सांसद धर्मबीर सिंह, विधायक सुनील सतपाल सांगवान व विधायक सुनील सांगवान के सहयोग से विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करवाया जाएगा। ग्रामीण विकास की लंबित योजनाओं के लिए पहले ही करोड़ों की राशी से कामकाज संचालित हैं वहीं अकेले दादरी जिले के विकास के लिए वित्त आयोग द्वारा अकेले दादरी जिले में दस करोड़ की राशी भेजी है।