Charkhi Dadri News : बाबा श्योनंद दास धाम को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करेंगे

0
81
Baba will develop Shyonand Das Dham as a tourist destination
डांडमा मेंं महाराज का आशीर्वाद लेते विधायक उमेद पातुवास।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव डांडमा के बाबा श्योनंद दास जी महाराज शिव मंदिर धाम में बृहस्पतिवार को भंडारा व जागरण व शुक्रवार को समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमेंपहुंचे विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि इस तपोभूमि को पर्यटन सथल के रुप में विकसित करेंगे और श्रद्धालुओं के लिए बड़ी शेड लगाई जाएगीा।श्योराण खाप अध्यक्ष सज्जन सिंह डांडमा ने बताया कि गांव डांडमा में बाबा श्योनंद दास जी महाराज ने वर्षों पहले डांडमा गांव में आकर तपस्या की थी और बाद में यहां समाधि ले ली थी।

समय समय पर भंडारों व सत्संगों का कार्यक्रम चलता रहता है

इसलिए गांव डांडमा व आस-पास के क्षेत्र में बाबा श्योनंद दास जी महाराज को पूजा जाता है और हर घर से दूध चढ़ाया जाता है। समय समय पर भंडारों व सत्संगों का कार्यक्रम चलता रहता है।इसी धाम पर कुछ वर्षों पहले महंत मोती गिरी महाराज जी बाबा श्योनंद दास जी डेरे में पूजा पाठ के लिए आये और बहुत ही अच्छी तरह से डेरे का संचालन किया और बाबा श्योनंद दास जी महाराज का मंदिर,शिव भोले बाबा का मंदिर भी बनवाया।

महंत मोती गिरी महाराज ने भी पिछले साल समाधि ले ली। महंत मोती गिरी महाराज की पहली पुण्यतिथि पर गांव डांडमा द्वारा बृहस्पतिवार को विशाल जागरण व भंडारा लगाया गया।इस अवसर पर हल्का विधायक उमेद पातुवास ने बाबा श्योनंद दास जी महाराज धाम डांडमा पहुंचे और ग्रामवासियों के अनुरोध पर शैड निर्माण कार्य के लिए जिम्मेदारी ली। मंदिर परिसर में भंडारे में भी इक्कीस हजार रुपए का सहयोग करते हुए भजन मंडली को भी ईनाम दिया।इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा वर्ग सैल जिलाध्यक्ष जिला पार्षद सुनील हड़ौदी, श्योराण खाप अध्यक्ष सज्जन सिंह डांडमा, सरपंच राकेश बाढड़ा, सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष शमशेर पंचगावां, डा. अजय भांडवा, सरपंच आंनद डांडमा,बीडीसी रुघबीर सिंह व सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : विधायक ने हड़ौदी पीएचसी का औचक निरीक्षण कर मरीजों से बातचीत की, फार्मासिस्ट के रिक्त पद पर जल्द तैनाती, बस सेवा शुरु करवाने का आश्वासन