Charkhi Dadri News : ‘बाल विवाह के विरूद्ध आवाज उठाना’ के तहत जागरूकता रैली निकाली

0
118
Awareness rally organized under 'Raising voice against child marriage'
रेली निकाली छात्राएं।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। महिला महाविद्यालय झोझू कलाँ में हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकुला वार्षिक कार्यक्रम योजना ‘बाल विवाह के विरूद्ध आवाज उठाना’ के तहत रैली व शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। बाल-विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथा के खिलाफ शपथ ग्रहण करते हुए कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सुमित्रा कुमारी ने छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कि बाल विवाह एक सामाजिक बुुराई है और कानून का उल्लंघन है, जो बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास में बाधा है। इस कुप्रथा का शिकार हुई बालिकाएं अपने सपनों को साकार करने से वंचित रह जाती हैं। रैली समारोह के द्वारा छात्राओं ने बाल विवाह कुप्रथा के खिलाफ नारे लगाते हुए सामान्य जन का जागरूक किया। इस अवसर पर गणित विभागाध्यक्ष डॉ. शर्मिला कुमारी, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष पूनम व हिन्दी विभाग से डॉ. पूनम सांगवान व छात्राएं उपस्थित रही।

Charkhi Dadri News : कारी रूपा उप-स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारियों ने किया सूर्य नमस्कार का अभ्यास