(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा व अधिकारों को लेकर एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शिक्षकों,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव व मुख्य दंडाधिकारी संजीव काजला ने महिलाओं के अधिकारों व उनके सुरक्षा उपायों पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि प्रत्येक महिला को अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए और किसी भी प्रकार के उत्पीडऩ के खिलाफ साहसपूर्ण पूर्ण खड़ा होना चाहिए।
अधिवक्ता अधिवक्ता गोयल ने महिलाओं को कार्य स्थल पर होने वाले यौन उत्पीडऩ के विषय पर चर्चा करते हुए महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने आत्म सम्मान और गरिमा के साथ समझौता न करें और किसी भी गलत व्यवहार की तुरंत शिकायत करें। साथ ही नालसा हेल्पलाइन नंबर 1500 की सेवाओं के बारे में भी विस्तार से बताया। कार्यक्रम में सिविल अस्पताल से डॉक्टर अनु ने मासिक धर्म से संबंधित स्वास्थ्य विषयों पर चर्चा की उन्होंने महिलाओं को मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियां को दूर करने और स्वच्छता बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने पोषण में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।
Charkhi Dadri News : सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों पर करें त्वरित कार्यवाही