Charkhi Dadri News : अठगामा खाप का फैसला किसान आंदोलन की चिंगारी यहीं से जलेगी

0
70
Athgama Khap's decision, the spark of farmers' movement will burn from here
अठगामा खाप की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान रणबीर सिंह।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। चरखी दादरी में अठगामा खाप ने आंदोलन की चेतावनी दी है। खाप पदाधिकारियों ने प्रधान रणबीर सिंह की अगुआई में वीरवार को अनाज मंडी में कार्यकारिणी की बैठक की और किसान आंदोलन को लेकर चर्चा की। इस दौरान किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत बिगडऩे और सरकार द्वारा उनकी सुध नहीं लेने पर रोष जताया और चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र सरकार ने इस पर संज्ञान नहीं लिया तो दादरी से बड़ा आंदोलन शुरू होगा जो पूरे देश में फैलेगा।

डल्लेवाल की सुध नहीं लेने पर रोष

यहां बता दें कि अठगामा खाप प्रधान रणबीर सिंह की अगुआई में वीरवार को नई अनाज मंडी परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान खाप पदाधिकारियों ने कहा कि जायज मांगों के लिए किसान लंबे समय से बॉर्डर पर बैठे हैं। वहां किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल लगातार 94 दिन से अनशन पर हैं, लेकिन सरकार इसको लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है और उनकी सुध नहीं ली जा रही है, इससे खाप पंचायतों में रोष है।

दादरी से होगी आंदोलन की शुरूआत

इस बारे में खाप पदाधिकारियों ने कहा कि यदि शीघ्र सरकार ने कोई हल नहीं निकाला तो अठगामा खाप दूसरी खाप पंचायतों को एकजुट करेगी और दादरी से आंदोलन की शुरूआत होगी। उन्होंने कहा कि किसानों की मांगें जायज हैं और इसके लिए वे आरपार की लड़ाई लड़ेंगे। खाप ने चेतावनी देते हुए कहा कि आंदोलन की चिंगारी दादरी से शुरू होगी और पूरे देश में फैलेगी। उसके बाद सरकार को झुकना पड़ेगा और किसानों की मांगों को मानना पड़ेगा। जब तक किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा खाप पंचायतें पीछे नहीं हटेंगी।

डल्लेवाल से भी अनशन खत्म की अपील

इस मौके पर खाप पदाधिकारियों ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से भी अपील की है कि वे अनशन को खत्म करें। उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत काफी खराब हो चुकी है। किसानों को डल्लेवाल की जरूरत है। उनको अनशन समाप्त कर किसान आंदोलन की अगुआई करनी चाहिए ताकि किसानों की मांगों को पूरा करवाया जा सके।

फोगाट खाप ने भी दी थी चेतावनी

यहां यह बताना भी जरूरी है कि मंगलवार को दादरी में फोगाट खाप ने भी स्वामी दयाल धाम पर कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी। उस दौरान खाप पदाधिकारियों ने किसानों की मांगें पूरी नहीं करने और डल्लेवाल की हालात खराब होने और बार-बार बातचीत विफल होने पर रोष जताया था। साथ ही मार्च में सरकार के साथ होने वाली बातचीत विफल होने पर आंदोलन की चेतावनी दी हुई है। अब देखने वाली बात है कि खापों की इस चेतावनी का केंद्र सरकार पर क्या असर पड़ता है।

Charkhi Dadri News : कारी स्कूल में बच्चों को हाथों की सफाई के प्रति किया जागरूक