(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव बिलावल में आर्यवीरदल चरखी दादरी के तत्वावधान एवं स्वामी सच्चिदानंद के सानिध्य में चल रहे सात दिवसीय व्यायाम प्रशिक्षण एवं चरित्र निर्माण शिविर का समापन समारोह भव्य तरीके से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अनेक विद्यार्थियों ने अपने व्यायाम व योगासन द्वारा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम शिक्षक नारायण आर्य एवं योग शिक्षक योगेश सांगवान के निर्देशन में सर्वांगसुंदर व्यायाम, योगासन, योग पिरामिड, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार, नियुद्धम, दीपासन इत्यादि अनेक शारीरिक करतब दिखाए गए। इसके साथ ही व्यायाम शिक्षक नारायण आर्य द्वारा गले एवं आंख से लोहे के सरिए मोडऩे एवं तलवारबाजी का प्रदर्शन बहुत ही रोमांचित करने वाला रहा।
व्यायाम प्रशिक्षण एवं चरित्र निर्माण संस्कार शिविरों के माध्यम से ऐसा प्रशिक्षण प्रत्येक बच्चे को प्राप्त करना चाहिए
समापन समारोह के अध्यक्ष विद्यालय प्रधानाध्यापक प्रेमसिंह एवं मुख्य अतिथि योग सहायिका सुमन सांगवान रही। इस अवसर पर मंच संचालन स्वामी सच्चिदानंद ने किया एवं व्यायाम शिक्षक नारायण आर्य का सहयोग रहा।इस अवसर पर विज्ञान अध्यापक प्रदीप कुमार ने सभी शिविरार्थियों के व्यायाम प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि थोड़े से समय में इतना बेहतरीन प्रशिक्षण इन शिविरार्थियों ने प्राप्त किया, इसको देखकर मैं आश्चर्यचकित हूं। व्यायाम प्रशिक्षण एवं चरित्र निर्माण संस्कार शिविरों के माध्यम से ऐसा प्रशिक्षण प्रत्येक बच्चे को प्राप्त करना चाहिए।
इस अवसर पर स्वामी सच्चिदानंद ने आर्यवीर दल की ओर से आर्यवीरांगनाओं और आर्यवीरों को आर्यवीर दल प्रशस्ति पत्र एवं साहित्य भेंट कर सम्मानित किया और सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। समस्त ग्रामीणों एवं विद्यालय परिवार ने आर्यवीर दल जिला संचालक स्वामी सच्चिदानंद के द्वारा बच्चों के जीवन निर्माण के लिए किए जा रहे इस प्रयास की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करवाते रहने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाध्यापक प्रेम सिंह, विज्ञान अध्यापक प्रदीप कुमार, मनोज कुमार, नरेश कुमार, रविंद्र, मांगेराम, धर्मेंद्र एवं अध्यापिका दीपिका, रेखा, सुनीता एवं सुनील कुमार, ऋषि, संजू, सुमित, रौनक, साहिल, शौर्य, स्नेहा, रेनू, भावना, दीपिका आदि की उपस्थिति रही।