Charkhi Dadri News : दिल्ली में संचालित 5 से 10 दिसंबर तक होगी एशियन प्रतियोगिता संपन्न, अब तक जीत चुकी है दस से अधिक मैडल, जीत का दारोमदार ममता पर

0
129
Asian competition
एशियन वोमेंस हेंडबाल चैंपियनशीप के लिए भारतीय टीम में चयनित खिलाड़ी ममता।
  • ममता रामपुरा करेंगी एशियन वोमेंस हेंडबाल चैंपियनशीप में प्रतिनिधित्व, ग्रामीणों में खुशी की लहर

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। मपूरा का दिल्ली में संचालित एशियन वोमेंस हेंडबाल चैंपियनशीप 5 से 10 दिसंबर 2024 में भारतीय टीम में चुना गया है। नैशनल चयन टीम ने उनके पिछले चार साल के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए मुख्य जिम्मेवारी दी है जिससे जीत का दारोमादार उनके कंधों पर है। खिलाड़ी के एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में चयन होने पर क्षेत्र के खेलप्रेमियों में खुशी की लहर है।

पिछले प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रीय टीम में चयन किया गया

गांव रामपूरा निवासी किसान सतबीर सिंह की पुत्री ममता पिछले पांच साल से गांव कालुवाला के नीरज चौधरी खेल समिति खेल स्टेडियम द्वारा संचालित हेंडबाल टीम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है और अब तक सब जूनियर हेंडबाल स्पर्धा में एक गोल्ड व दो कांस्य, जूनियर में दो रजत पदक, सीनियर में चार दो रजत व दो कांस्य पदक जीत चुकी है। खेल समिति सदस्य सुनील सांगवान ने बताया कि उनके पिछले प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रीय टीम में चयन किया गया है और हरियाणा स्पोर्टस विभाग के सीनियर कोच नरेश बलौदा की देखरेख में उनको एशियन चैपियनशीप के लिए प्रशिक्षण दिया गया है।

उन्होंने बताया कि खिलाड़ी ममता को दिल्ली में 5 दिसंबर से 10 दिसंबर तक संचालित होने वाली स्पर्धा में भागीदारी करने के लिए विरष्ठ अधिकारियों व समाजसेवी नीरज चौधरी ने विजयश्री का आशीर्वाद देकर रवाना किया है तथा सबको उम्मीद है कि ममता अपने जीवन का बेहतरीन प्रदर्शन कर युवा पीढी के लिए प्रेरणा का काम करेंगी।

कोच संदीप कुमार व प्रदीप सांगवान ने बताया कि नीरज चौधरी खेल स्टेडियम में सैकड़ों खिलाड़ी प्रशिक्षण लेकर खेलों में इस क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं वहीं अपना भविष्य भी संवार रहे हैं। प्रदेश सरकार के खेल विभाग ने हरियाणा स्पोर्टस विभाग के सीनियर कोच नरेश बलौदा को कालुवाला स्टेडियम में विशेष तौर पर तैनाती की है जिससे खिलाडिय़ों में खुशी की लहर है।