Charkhi Dadri News : एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल विजेता का पैतृक गांव में भव्य स्वागत

0
168
Asian Championship bronze medal winner given grand welcome in his native village
गांव डांडमा में विजेता खिलाड़ी प्रशांत व उनके कोच का अभिनंदन करते ग्रामीण।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। संयुक्त अरब अमीरात यूएई की राजधानी आबू धाबी में एसबीसी एशियन जूनियर संयुक्त बाक्सिंग चैंपियनशीप 2024 के ब्रांज मैडल विजेता प्रशांत का उनके पैतृक गांव में भव्य स्वागत किया गया। खाप प्रतिनिधियों, युवा संगठनों ने उनका जोरादार स्वागत किया गया।

गांव डांडमा के मुख्य चौक पर आयेाजित अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्योराण खाप के कानूनी सलाहकार एडवोकेट रतनसिंह डांडमा ने कहा कि गांव के निवासी मास्टर वेद प्रकाश के पुत्र बॉक्सर प्रशांत ने 70 किलोग्राम भार वर्ग में भारत की तरफ से खेलते हुए युक्रेन व ताजीकस्तान के बॉक्सर्स को हराते हुए ब्रांज मैडल हासिल करके गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आदित्य बिरला ग्रुप जीसीए ग्रूप के अध्यक्ष डॉ विनोद वर्मा ने भी प्रशांत और कोच मनोज शर्मा को सम्मानित करते हुए कहा कि कोच ने हमारे गांव के बेटे को देश के लिए एक अच्छा खिलाड़ी तैयार करके दिया है। वहीं किसान सेवा सामाजिक समिति के महासचिव हरकेश सांगवान ने कहा कि प्रशांत ने ये मैडल लाके हमारे गांव डांडमा को विश्व के मानचित्र पे प्रकाशित किया है।

इस अवसर पर केडी फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ प्रेमलता वर्मा जी द्वारा अंतराष्ट्रीय बॉक्सर्स यशी शर्मा व चिराग शर्मा को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ साथ डांडमा गांव के सरपंच आनन्द कुमार ने भी प्रशांत को कहा है कि अभी आपकी मंज़िल यहां रुकी नहीं है और भविष्य में गोल्ड मेडल के लिए शुभकामनाएं दी। रविन्द्र श्योराण हंसावास ने भी खिलाड़ी को सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह के अवसर पर बीडीसी सूबे सिंह द्वारका, मास्टर जयदीप काकरौली, पूर्व बीडीसी कबीरदास, पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण, भागीरथ शर्मा, महेंद्र नंबरदार पूर्व सरपंच रोहतास, अनिल मोटू काकड़ोली, नवीन श्योराण, राकेश शर्मा, पूर्व बीडीसी राजेश पिलानियां, पूर्व बीडीसी नरेश शर्मा, दयानंद श्योराण,सत्य, सोमबीर, रत्न, अजीत, अमित आदि मौजूद रहे।