(Charkhi Dadri News ) चरखी दादरी ।अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर आज आशा वर्करस ने जिला प्रधान प्रेमपति की अगुवाई में डीडीपीओं को मांग पत्र सौंपा गया। इनके जरिए मुख्यमंत्री कार्यालय व मिशन डायरेटक्र आफिस में प्रेषित करवाया गया।

आशा वर्कर्स की रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष की जाए

राज्य उपप्रधान कमलेश भैरवी ने बताया कि मुख्य मांगों में आशा वर्कर्स को पक्का कर्मचारी बनाया जाए जब तक पक्का कर्मचारी नहीं बनाया जाता तब तक 26000 रुपए न्यूनतम वेतन सहित तमाम सामाजिक सुरक्षा लाभ दिए जाएं। आशा वर्कर्स की रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष की जाए। सभी ऑनलाइन काम का आशा वर्कर्स को इंसेंटिव दिया जाए और संसाधन उपलब्ध करवाए जाएं। जब तक मानदेय और संसाधन नहीं दिए जाते तब तक ऑनलाइन काम का दबाव बनाना बंद किया जाए। आशा वर्करों के डेथ क्लेम को बढ़ाया जाए और बैंक के माध्यम से बैंक लोन ओर अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाए । आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाए गए हेल्थ कार्ड सुचारू रूप से काम नहीं कर रहे हैं इसलिए आशाओं के परिवार समेत इलाज की गारंटी हरियाणा सरकार के पैनल के अस्पतालों में की जाए। आशा वर्करों को राशन मनी दी जाए आदि शामिल है।

वर्ष 2023 में 7 अगस्त से 19 अक्टूबर तक चली हड़ताल के दौरान फिक्स मानदेय की कटौती और इंसेंटिव की कटौती को तुरंत बहाल किया जाए। मानदेय पर विजिट के हिसाब से दिया जाए। हाई रिस्क आरोग्य मंदिर टीवी सर्वे कुष्ठ रोग का पैसा पूरे प्रदेश में लागू किया जाए।

आशाओं के ऑनलाइन परफॉर्में सुधार करते हुए ऑफलाइन परफॉर्म को खत्म किया जाए। डिलीवरी के मानदेय आशा को बिना किसी शर्त के दिए जाएं। और दूसरे जिले में होने वाली डिलीवरी परिवार नियोजन केस का मानदेय भी आशाओं को दिलवाया जाए। नियमित टीकाकरण का प्रति आशा प्रति सेशन मानदेय को सभी जिलों में लागू करने का पत्र दोबारा जारी करते हुए पूरे प्रदेश में लागू करवाया जाए।

आशा वर्कर किसी मजबूरी में स्वैच्छिक रिटायरमेंट लेती है उसको रिटायरमेंट बेनिफिट दिया जाए

आशा गाइडलाइन के अनुसार 1 तारीख से 10 तारीख के बीच आशाओं की मासिक मीटिंग की तिथि तय की जाए ताकि आशा से संबंधित सभी कार्य समय पर हो सके। जो आशा वर्कर किसी मजबूरी में स्वैच्छिक रिटायरमेंट लेती है उसको रिटायरमेंट बेनिफिट दिया जाए। आशा फैसिलिटेटर के कार्यों की गाइडलाइन भी आशा सेल्फ अप्रेजल बुक में स्पष्ट छापी जाए। और गाइडलाइन के हिसाब से ही आशा और फैसिलिटेटर से काम दिया जाए।आशा वर्कर की सहमति से आशा वर्कर का एरिया बदला जाए और स्थान खाली होने पर ट्रांसफर का प्रावधान किया जाए। पूरे प्रदेश में आशा गाइडलाइन के अनुसार काम करवाने के निर्देश जारी किए जाएं। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष चंद्रमुखी, जिला सचिव अनिल, बबीता, प्रमिला, सुमित्रा, अंतू, सुनिता, मनीष, भतेरी, सुषमा, मंजू, रानी आदि थे।