Charkhi Dadri News : आयोग के निर्देश अनुसार 72 घंटों में उतारे सभी पोस्टर बैनर

0
67
As per the instructions of the Commission, all the posters and banners were removed within 72 hours.
पोस्टर उतारते कर्मचारी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला प्रशासन की ओर से आदर्श आचार संहिता की पालना में तेजी से राजनीतिक प्रचार सामग्री को हटाया जा रहा है। आयोग के निर्देशों के अनुसार चुनाव घोषणा के 24 घंटे में सरकारी भवनों से ऐसी प्रचार सामग्री उतरना जरूरी होता है।आयोग द्वारा 16 अगस्त को विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है जिसके बाद आयोग के निर्देशों के अनुसार निर्धारित समय सीमा में विभिन्न प्रकार की संपत्तियां एवं भवनों से राजनीति से संबंधित प्रचार सामग्री को उतरना जरूरी है।

जिला में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल नरवाल के निर्देश पर एसडीएम सुरेश कुमार व नवीन कुमार की अगुवाई में सरकारी भवनों से 24 घंटे के अंदर प्रचार सामग्री को उतारने का अभियान चलाया गया और निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार सार्वजनिक संपत्ति एवं भवनों से चुनाव घोषणा से 48 घंटे के अंदर प्रचार सामग्री को उतारना सुनिश्चित किया जा रहा है। ऐसे ही निजी संपत्ति से भी राजनीति से संबंधित प्रचार सामग्री को 72 घंटे के अंदर उतारना सुनिश्चित किया जाएगा। प्रचार सामग्री उतरने को लेकर 24, 48 और 72 घंटे की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राहुल नरवाल ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी निजी संपत्ति से राजनीति संबंधित प्रचार सामग्री को हटाकर निष्पक्ष चुनाव करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए प्रशासन का सहयोग करें।