(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। आर्यवीर दल चरखी दादरी एवम् सर्वहित साधना न्यास के तत्वावधान और स्वामी सच्चिदानंद के सानिध्य में व्यायाम शिक्षक नारायण आर्य एवम् राहुल आर्य ने एवरग्रीन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानकावास परिसर में व्यायाम प्रशिक्षण एवम् स्वास्थ्य रक्षा शिविर में बच्चों को डम्बल के अभ्यास करवाए। इस अवसर पर नारायण आर्य ने स्वास्थ्य रक्षा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि चरक संहिता के अनुसार आयुर्वेद का प्रयोजन स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य का संरक्षण करना है।

आयुर्वेदिक औषधियां ईश्वर प्रदत्त हैं इसलिए इनके इस्तेमाल से जीवन सुखी, तनाव मुक्त और रोग मुक्त बनता है। हमें अपनी जीवन शैली को ऋषियों द्वारा प्रदत्त जीवनचर्या के अनुरूप चलना चाहिए क्योंकि हमारे रिति रिवाज पूर्णत: वैज्ञानिकता पर आधारित हैं। जीवन में संपूर्ण स्वास्थ्य आयुर्वेद को अपनाकर ही प्राप्त किया जा सकता है। हमारा स्वास्थ्य हमारी रसोई से प्रारंभ होता है जिसमे हल्दी, अजवायन, जीरा, लौंग, इलायची, धनिया, अदरक, सौंठ आदि स्वाद नहीं अपितु स्वास्थ्य के हेतु प्रयोग किए जाते हैं। अत: हमें आयुर्वेद प्रणाली से जुडक़र जीवन को स्वस्थ एवम् सुखद बनाना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन बलवान सांगवान, प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, राहुल आर्य आदि की उपस्थिति रही।