(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। आर्यवीर दल चरखी दादरी एवम् सर्वहित साधना न्यास के तत्वावधान और स्वामी सच्चिदानंद के सानिध्य में व्यायाम शिक्षक नारायण आर्य और राहुल आर्य ने एवरग्रीन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को विभिन्न व्यायामों के साथ साथ दीपासन का भी अभ्यास करवाया। इस अवसर पर आर्यवीर दल जिला संचालक और सर्वहित साधना न्यास के अध्यक्ष स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती ने बच्चों को जीवन में सफलता के सूत्र बताते हुए कहा कि सबसे भाग्यशाली व्यक्ति वो हैं जिन्हे अपने माता पिता और बुजुर्गों की सेवा करने का मौका मिले और उनका आशीर्वाद मिले। इसके लिए हम सदा नेक कार्य, माता पिता की आज्ञा का पालन और माता पिता की परवाह करनी चाहिए।

उन्होंने शारीरिक स्वास्थ्य पर बोलते हुए कहा कि वो व्यक्ति सौभाग्यशाली हैं जिनकी सेहत हमेशा अच्छी रहती है और दु:ख तकलीफों में भी सदा सहज बने रहते हैं और जिन्हें मीठा बोलने की आदत हो और जिनके करम दूसरों के हित को ध्यान में रख कर किये जाते हों। अंत में कहा कि सबसे सौभाग्यशाली वो हैं जिनकी परमात्मा में सची लगन लगी हो और उससे मोह हो और परमात्मा उनके हृदय में बसता हो।

उन्होंने कहा कि आज हमारी शिक्षा का उद्देश्य अर्थोपार्जन ही रह गया है। धन की संतुष्टि किसी भी व्यक्ति को नहीं होती, क्योंकि आज के इस वर्तमान समय में हर एक व्यक्ति अधिक से अधिक धन प्राप्त करना चाहता है, लेकिन जो व्यक्ति अपनी ईमानदारी और सच्चाई से धन अर्जित करता है वही व्यक्ति अपने जीवन में खुशी प्राप्त करता है और ऐसा व्यक्ति दुनिया का सबसे खुशनसीब व्यक्ति होता है। इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन बलवान सांगवान, प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, अध्यापक ईश्वर सिंह, राहुल आर्य आदि की उपस्थिति रही।

https://www.aajsamaaj.com/charkhi-dadri-news-badhra-congress-candidate-sombir-singh-inaugurates-election-office/

https://www.aajsamaaj.com/charkhi-dadri-news-out-of-nine-thousand-eight-hundred-and-four-cases-seven-thousand-seven-hundred-seventy-one-cases-were-settled-on-the-spot/

https://www.aajsamaaj.com/charkhi-dadri-news-former-president-of-bjp-kisan-morcha-and-former-mla-sukhvindra-mandhi-and-jagwant-gudana-joined-congress/