(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत जिला के विभिन्न गांवों में पर्यावरण जागरूकता को लेकर प्रस्तुति दी गई। इसमें ग्रामवासियों को वन विभाग की योजनाओं का लाभ उठाते हुए वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया गया।

हरियाणा सरकार ने शुरू की अब 75 साल पुराने वृक्षों के लिए पेंशन स्कीम

पर्यावरण जागरूकता को लेकर दिए गए इस कार्यक्रम में कलाकारों ने बताया कि बूढ़े हो चुके पेड़  भी हमारी अमूल्य प्राकृतिक संपदा है। हरियाणा सरकार ने अब 75 साल पुराने वृक्षों के लिए पेंशन स्कीम शुरू की है। पुराने पेड़ों के मालिक वन विभाग की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करवा कर इस स्कीम का  लाभ ले सकता है। उसको पेड़ की देखभाल के लिए 2700 रूपए हर साल दिए जाएंगे। कलाकारों ने बताया कि किसी भी वृक्ष को काटना उचित नहीं है। यह प्रयास किया जाए कि भवन निर्माण करते समय पेड़ों को बचाया जाए। कलाकारों के द्वारा बताया गया कि वन सुरक्षित रहेंगे तो ही हमारा भविष्य सुरक्षित है। पर्यावरण को शुद्घ रखने के लिए लोगों को अपने घरों के आसपास वृक्षारोपण करना चाहिए।