(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। भारतीय जनता पार्टी के दादरी से प्रत्याशी सुनील सांगवान ने कहा दादरी के किसान माडल स्कूल भवन में जहां आर्मी अफसरों की ट्रेनिंग के लिए आर्मड फोर्सेज प्रिपरेशन इंस्टीट्यूट खोला जाएगा वहीं सीसीआई में इंडस्ट्रियल हब स्थापित किया जाएगा। ऐसे में जहां युवाओं को फौज में अफसर बनने के मौके मिलेंगे वहीं निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इस बार अकेले वोट की लड़ाई नहीं बल्कि दादरी के आत्म स्वाभिमान व जनसेवा ही लक्ष्य है।
भाजपा प्रत्याशी सुनील सांगवान ने रविवार को दादरी की मंगल मार्केट में आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष डा. किरण कलकल, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकिशन शर्मा, सतेंद्र परमार, नगर परिषद चेयरमैन बक्शीराम सैनी सहित अनेक नेताओं ने कहा कि दादरी हलका में कमल खिलेगा और सुनील सांगवान की जीत का रिकार्ड बनेगा। कार्यक्रम में ब्राह्मण सभा, युवा शक्ति सहित अनेक युवा संगठनों ने सुनील सांगवान को सम्मानित करते हुए पूरा सहयोग व समर्थन देने का आश्वासन दिया। भाजपा प्रत्याशी सुनील सांगवान ने कहा कि जिस तरह मेरे पिता पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान पिछले 30 साल से दादरी की जनता के साथ सुख दुख में सदैव खड़े रहे हैं।
उन्हीं से प्रेरणा लेते हुए सरकारी नौकरी छोडक़र राजनीति में आया हूं और जनता के आशीर्वाद से दादरी के विकास को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। कहा कि भाजपा ने क्षेत्रवाद, जातिवाद से ऊपर उठकर केवल विकास व रोजगार सहित अन्य जनहित के कार्य किए हैं। जबकि कांग्रेस शासन में गरीब परिवारों के हितों से खिलवाड़ किया गया। अब मेरिट के आधार पर रोजगार मिलने से विपक्षी दलों की नींद उड़ गई हैं और तरह-तरह के झूठे प्रचार कर अपना स्वार्थ साधने की कोशिश कर रहे हैं। युवाओं की फौज के अलावा दादरी की जनता ने मौका दिया तो दादरी की तस्वीर बदल देंगे।
Haryana News: हरियाणा सरकार ने गरीब और बेसहारा लोगों को घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से…
कहा- मुख्यमंत्री बनने की हसरत में हरियाणा में कांग्रेस हारी सीएम बनने के लिए जीतना…
शाम 5 बजे तक चलेंगी वोटिंग वोटिंग के बाद आएंगे नतीजे Haryana Sikh Gurdwara Management…
विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में धुंध का…
कई नामों का इस्तेमाल कर रहा था आरोपी Saif Attack Updaets, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड…
Marco OTT Release: मलयालम भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मारको' इन दिनों दर्शकों के बीच…