Charkhi Dadri News : आग की भेंट चढे परिवार की आर्थिक मदद की गुहार लगाई

0
104
Appealed for financial help to the family that died in the fire
गांव हंसावास कलां में दो झोपडिय़ों में लगी आग से जला परिवार का सारा सामान।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव हंसावास कलां में दो झोपडिय़ों में लगी आग से परिवार का सारा सामान व नगदी जलकर राख हो गई वहीं पांच बेटियों का सारा दारोमदार उनकी विधवा माता व 85 वर्षीय बुजर्ग के कंधे पर आ गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सारे मामले की जांच कर पीडि़त परिवार की आर्थिक मदद करने की मांग की।

गांव हंसावास कलां में 3 नवंबर को दोपहर बाद अचानक लगी आग से विधवा महिला अनिता देवी की दोनों झोपड़ी जल गई और जब तक फायर ब्रिगेड व पुलिस कर्मी उसकी बचाते नब्बे फिसदी घरेलू सामान व बीस हजार की नगदी, अनाज, पशुचारा जल चुका था। विधवा के पास खाने तक की नौबत पैदा हो गई है वहीं पांच बेटियों का सारा बोझ विधवा महिला अनिता व 85 वर्षीय बुजर्ग रामबख्श के जिम्मे आ गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना के बाद परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सारे मामले की जांच कर पीडि़त परिवार की आर्थिक मदद मुहैया करवाने की मांग की।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष शमशेर पंचगावां का अभिनंदन किया