(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र मांढी ने आज दिल्ली में केन्द्रिय ऊर्जा, शहरी आवास विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर उनको नया दायित्व मिलने पर बधाई देते हुए उनसे प्रदेश के कृषि क्षेत्र में लगाई जा रही हाईटेंशन आपूर्ति लाईनों का सर्कल स्तर पर मुआवजा निर्धारित करने, दक्षिणी हरियाणा में बिजली उत्पादन केन्द्र स्थापित कर उपभोक्ताओं को सरल सुगम तरीके से सस्ती बिजली उपलब्ध करवाने की मांग की जिस पर उन्होंने जल्द ही उनके मांगपत्र पर कदम उठाने का भरोसा दिया।

सुखविंद्र मांढी ने केन्द्रिय ऊर्जा मंत्री मनोहरलाल खट्टर से मुलाकात की

दिल्ली के ऊर्जा भवन में केन्द्रिय ऊर्जा, शहरी आवास विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करते हुए भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व विधायक सुखविंद्र मांढी ने उनको बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में देश को बिजली आपूर्ति संप्रेषण व्यवस्था को मजबूत करने व हर गरीब व्यक्ति को मुलभूत सुविधाओं सहित आवास उपलब्क्ध करवाने की योजना की जिम्मेवारी को पूरा करने की शुभकामनाएं भी दी। सुखविंद्र मांढी ने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने 9 वर्ष छह माह तक हरियाणा को कृषि, शिक्षा, चिकित्सा सेवा समेत हर परिवार को रोजगार देने की योजना के सफलतापूर्वक योजना सफल कर सराहनीय कदम उठाया है और  प्रदेश के गरीब घरों में ऊजियारा फैलाने का काम किया है जिसके लिए प्रदेश की जनता सदैव उनके शासन को याद करेगी।

उन्होंने कहा कि दक्षिणी हरियाणा में बड़े स्तर पर बिजली आपूर्ति लाईनें बिछाई जा रही हैं जिसमें किसान के कृषि योग्य बड़े रकबे को प्रयोग किया जा रहा है। इन हाईटेंशन आपूर्ति लाईनों के विस्तार को लेकर आए दिनों किसानों व बिजली विभाग की अनुबंधित कंपनियों में विवाद बना हुआ है जिसके लिए केन्द्र सरकार को सर्कल स्तर पर मुआवजा दरों का निर्धारित करना जरुरी है। प्रदेश के दक्षिणी जिलों में सबसे अधिक बिजली की जरुरत है और यहां पर दो सौ से तीन सौ किलोमीटर दूरी से बिजली आपूर्ति हो रही है। अगर दक्षिणी हरियाणा में बिजली उत्पादन केन्द्र की स्थापना हो तो इससे ग्रामीण क्षेत्र के कृषि, घरेलू क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बड़ा लाभ मिल सकता है। इस पर केन्द्रिय ऊर्जा, शहरी आवास विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनको जल्द ही उनके मांगपत्र पर कदम उठाने का भरोसा देते हुए आम चुनावों में जीत के लिए बधाई दी। उनके अलावा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन भल्लेराम बाढड़ा, पंचायत समिति चेयरमैन आनंद फौजी, कर्मबीर नांधा, मंगल गोपी इत्यादि मौजूद रहे।