Charkhi Dadri News : उमरवास के दादा डुंगरदास का वार्षिक भंडारा आयोजित

0
178
Annual Bhandara of Umarwas' grandfather Dungardas organized
गांव उमरवास के दादा डुंगरदास मंदिर में आयोजित हवन यज्ञ में आहुति डालते श्रद्धालु।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव उमरवास के दादा डुंगरदास मंदिर पर वार्षिक भंडारे का आयोजन कर आयोजित हवन यज्ञ में आहुति डालकर सर्वकल्याण की कामना की गई।

क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दादा डुंगरदास मंदिर पर आयोजित हवन यज्ञ में आहुति डालकर सर्वकल्याण की कामना करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में धार्मिक व परोपकार की भावना जरुरी है। दादा डुंगरदास धाम की इस क्षेत्र पर विशेष कृपा रही है जिससे श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल बना हुआ है। कार्यक्रम में आयेाजित वार्षिक कार्यक्रम में भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण की।