Charkhi Dadri News : अंकिता श्योराण ने दादा चंदनसिद्ध धार्मिक स्थल पहुंच कर आशीर्वाद लिया

0
60
Ankita Sheoran reached Dada Chandan Siddh religious place and took blessings
गांव चांदवास में यूपीएससी उतीर्ण करने वाली अंकिता श्योराण का स्वागत करते ग्रामीण।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। यूपीएससी परीक्षा में 337 वीं रैंक हासिल कर उतीर्ण करने वाली अंकिता श्योराण ने प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दादा चंदनसिद्ध व दादा जयमल दास मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना में भाग लिया तथा बुजर्गो से आशीर्वाद लिया।गांव चांदवास में तीन गांवों के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दादा चंदनसिद्ध व दादा जयमलदास मंदिर में पहुंची अंकिता श्योराण ने कहा कि माता पिता के संस्कार व इस मिट्टी की पवित्रता की भावना के साथ उन्होंने पहले चिकित्सक की एमडी तक पढाई की और फिर यूपीएससी की तैयारी करते हुए भी क्षेत्र के दिन दुखियों की सेवा की। उनको जनसेवा व परोपकार की विचारधारा इसी धरा से मिली है।

दी केन्द्रिय सहकारी बैंक चेयरमैन सुधीर चांदवास ने उनको शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में स्वजनों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दी केन्द्रिय सहकारी बैंक चेयरमैन सुधीर चांदवास, पूर्व सरपंच सुरेश धनासरी, किसान नेता वेद श्योराण, मा. सुखबीर सिंह, प्रो. सुरजमल, डा. भुपेन्द्र सिंह, हरीसिंह नंबरदार, कप्तान महाबीर सिंह, डा. सज्जनसिंह, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी विजेंद्र, एसडीओ उमेद सिंह, कुलदीप शास्त्री, सरपंच जयचंद हंसावास, सरपंच सोमबीर धनासरी, सरपंच बबलू चांदवास, बलवान किष्किंधा, प्रधान वेद धनासरी, मास्टर रणबीर किष्किंधा, राजकुमार धनासरी, सोमबीर फौगाट इत्यादि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : श्रम विरोधी नीतियों के विरोध में राष्ट्रीय हड़ताल 20 को