Charkhi Dadri News : दादरी जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 64 करोड़ की राशी जारी

0
148
An amount of Rs 64 crore released for both the assembly constituencies of Dadri district.
सांसद धर्मवीर सिंह।
  • ग्राम पंचायतों की बल्ले बल्ले, खुद करेंगी विकास कार्य

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। प्रदेश सरकार व ग्राम पंचायतों के विकास राशी खर्च करने के विवाद के निपटारे केबाद 14 अगस्त को सांसद धर्मबीर सिंह की मांग पर तात्कालीन सीएम नायबसिंह सैनी द्वारा बाढड़ा के सौ गांवों के लिए 42 करोड़ व चरखी दादरी के लिए 22 करोड़ की भारी भरकम राशी स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों की बल्ले बल्ले हो गई है। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद अब इनके खर्च करने की स्वीकृति की यह सौगात मिलने पर क्षेत्र के जिला पार्षद, पंच सरपंचों ने सांसद धर्मबीर सिंह, विधायक सुनील सांगवान व विधायक उमेद पातुवास का आभार जताया है।

प्रदेश की दो साल पहले नवगठित ग्राम पंचायतों पर मात्र पांच लाख की राशी खर्च करने के अधिकार के बाद से ही सरकार के साथ टकराव चलता रहा है लेकिन जुलाई माह में सीएम नायब सिंह सैनी ने पंचायती राज सम्मेलन में ग्राम पंचायतों की खर्च राशी की शक्ति 21 लाख रुपए करने, सममान भत्ता बढाने, सहित सरपंचों को अनेकों अधिकार देकर दो साल से चल रहे विवाद का पटाक्षेप करने का काम किया। इस समस्या के निपटते ही सांसद धर्मबीर सिंह ने भिवानी, दादरी व महेंद्रगढ जिले के सैंकड़ों पंचायत प्रतिनिधियों के साथ चंडीगढ़ में सीएम नायबसिंह सैनी से मुलाकात कर उनको ग्रामीण विकास के लिए बडा बजट मांगा।

सांसद धर्मबीर सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने क्षेत्र के चुने हुए प्रतिनिधियों को भरोसा दिया था कि उनके गांव के विकास के लिए बजट में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। सीएम नायबसिंह सैनी ने सांसद धर्मबीर सिंह व पंचायत प्रतिनिधियों को जल्द ही अच्छा पैकेज जारी करने का आश्वासन दिया। सीएम नायबसिंह सैनी ने आचासर सहिंता से एक सप्ताह पहले ही समस्त लोकसभा क्षेत्र के लिए 318 करोड़ जिसमें अकेले दादरी जिले की चरखी दादरी विधानसभा क्षेत्र के लिए 22 करोड़ व बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए 42 करोड़ से अधिक राशी आवंटित की है जिससे क्षेत्र के ग्रामीण विकास को नई गति मिलेगी। जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, दी केंद्रीय सहकारी बैंक भिवानी चेयरमैन सुधीर चांदवास,सोमेश् सरपंच, राकेश पूर्व सरपंच, प्रदीप सरपंच, शमशेर सरपंच, सरजीत सरपंच, अजीत सरपंच जावा, सरपंच इंदराज काकड़ौली, सरपंच प्रतिनिधि रणबीर सिंह रोहिल्ला इत्यादि पंचायत प्रतिनिधियों ने सांसद धर्मबीर सिंह, विधायक उमेद पातुवास, सुनील सांगवान व कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायबसिंह सैनी का आभार जताया है।

बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के इन गांवों पर बरसी लक्ष्मी

खंड के गांव आर्यनगर को 2200475, बाढडा को 2212286, बेरला को 3171195, भांडवा को 2654007, बिलावल को 5616104, चांदवास को 3591662, डालावास को 4930945, डांडमा को 5007081, धनासरी को 2481317, डोहका दीना को 2206982, डोहका हरिया को 2600899, डोहका मौजी को 2226326, डूडीवाला किशनपुरा को 2545328, द्वारका को 14009574, गोपी को 4357738, गोविन्दपुरा को 2170580, हंसावास कलां को 5927036, हंसावास खुर्द को 2000000, हुई को 2293679, जगरामबास को 9346173, जीतपुरा को 2494330, जेवली को 8150153, काकडौली हठ्ठी को 3434293, काकडौली हुक्मी को 2669834, काकडौली सरदारा को 5896914, कांहड़ा को 2314078, कारी आदू को 2249363, कारी धारणी को 9710099, कारी मोद को 2377034, कारी रूपा दास को 4303184, कारी तोखा को 2186055, कारी दास को 2298779, खोरड़ा को 2446146, किष्कंधा को 4145903, लाड को 2506464, लाडावास को 3274607, माण्ढी हरिया को 4536344, माण्ढी पिरानु को 3192147, माण्ढी केहर को 2285238, नांधा को 2708522, निमड़ बडेसरा को 2356459, पंचगांव को 2148070, रामपुरा को 2407809, हडौदा को 7214290, हडौदी को 2883054, श्यामकलां को 2552490, सिरसली को 2154929, सुरजगढ को 2102172, उमरवास को 2401830, बलकरा को 11253105, ढाणी फौगाट को 3901059, घसौला को 8993345, गोठडा को 2375452, खेडी बुरा को 2544625, खेडी संसनवाल को 2294734, मकडाना को 9382302, मकडानी को 22947334, महराणा को 9460653, मोडी को 11554622, पातुवास को 4507913, रामनगर कपूरी को 3648142, संतोखपुरा को 3312214, टीकान कलां को 2132419, गोविन्द पुरा को 2238284, असावरी को 2123626, बादल को 2337291, बधवाना को 10464102, बडराई को 2560452 बलाली को 2334477, बालरोड को 10898025, बीजणा को 2363318, बिन्द्राबन को 4867477, चंदेनी को 2492044, चांगरोड को 4663482, चिडिया को 2996222, दाढी छिल्लर को 2238284, दाढी बाना को 2340105, दगडौली को 2586127, दातौली को 2195024, ढाणी गुजराण को 2221930, दूधवा को 2533898, गोकुल को 2146664, गोपालवास को 2544625, गुडाना को 2459511, जावा को 2658227, झोझू कलां को 4334302, झोझू खुर्द को 2499957, कादमा को 4575217, कलियाणा को 2737714, कुब्जा नगर को 2172338, माई कलां को 2361032, माई खुर्द 2212434, मन्दौला को 2491165, मन्दौली को 9303182, मैहडा को 2447025, निहालगढ को 2246901, नौरंगाबास जाटान को 10905147, नौरंगाबास राजपुतान को 2290865, नौसवा को 21939609, पालडी को 2661041, पिचौपा कलां को 2539877, पिचौपा खुर्द को 2594392, रामलवास को 2380024, रामबास को 9744344, रुदडौल को 2388289, शीशवाला को 2495737, टोडी को 2085993, ऊण को 2431374 की राशी जारी करते हुए बाढडा विधानसभा की कुल राशि 417211933 जारी की है ।

दादरी के इन गांवों पर बरसा एचआरडीएफ का धन

चरखी दादरी विधानसभा क्षेत्र के गांव अचिना को 48 लाख, डुडीवाला नंदकरण को 21लाख, बास को 75 लाख, भागेशवरी को 25 लाख, बोंद कला को 72 लाख, बोंद खुर्द को 97 लाख, हिंडोल को 46 लाख, जयश्री को 20 लाख, झींझर को 40 लाख, कमोद को 23 लाख, कासनी को 23 लाख, कोहलावास को 22 लाख, लांबा को 95 लाख, मालपोष को 24 लाख, चरखी को 35 लाख, डोहकी, रासीवास को एक एक करोड़ समेत सभी 58 गांवों को 22 करोड़ की राशी स्वीकृत की गई है।

लोकसभा के लिए 318 करोड़ जारी : धर्मबीर

सांसद धर्मबीर सिंह ने बताया कि भिवानी महेन्द्रगढ लोकसभा क्षेत्र मे विकास योजनाओं के लिए धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी। प्रदेश में आचार संहिता हटने के बाद भिवानी विधानसभा के लिए लगभग 18 करोड़, लोहारू के लिए 56 करोड़, तोशाम के लिए 53 करोड़, दादरी के लिए 22 करोड़, बाढड़ा के लिए 41 करोड़, महेंद्रगढ के लिए 38 करोड़, नारनौल के लिए 16 करोड़, नांगल चौधरी के लिए 26 करोड़, अटेली मंडी के लिए 47 करोड़ समेत भिवानी महेन्द्र गढ लोकसभा क्षेत्र के लिए हरियाणा ग्रामीण विकास फंड से 318 करोड़ की राशी जारी करवाई गई है जिसको जनप्रतिनिधि अपने स्तर पर खर्च कर सकेंगे। इसके अलावा अन्य योजनाओं से अतिरिक्त बजट जारी किया गया है।