Charkhi Dadri News : अन्तर्राष्ट्रीय पैरा ताइक्वांडो चौम्पियनशिप में भागीदारी करेंगे चरखी दादरी से अमन फौगाट

0
17
Aman Phogat from Charkhi Dadri will participate in International Para Taekwondo Championship
अन्तर्राष्ट्रीय पैरा ताइक्वांडो चौम्पियनशिप में भागीदारी करने वाले अमन फौगाट।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हौसले बुलंद हो दिल में देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो किसी भी तरह की दिव्यांगता इंसान के साहस व इरादों के सामने बौनी हो जाती है। दिव्यांग इंसान अपनी सोच से बन सकता है शरीर में किसी तरह की कमी उसके आडे नहीं आ सकती अगर वो मन में ठान ले कि समाज व संसार में उसे अगल पहचान बनानी है।

यही साबित कर दिखाया है वार्ड 17 लोहारू चौक निवासी संदीप फौगाट के पुत्र अमन फौगाट ने। इस होनहार युवा ने अपने खेल व कभी न हार मानने के जज्बे के चलते आगामी 26 व 27 नवंबर को बहरीन में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय ताईक्वांडो चेम्पियनशिप में अपना टिकट पक्का करवाते हुए अन्य दिव्यांगों के सामने एक मिसाल पेश कर दी है। होनहार ने इस इंटरनेशन स्पर्धा के लिए अपना टिकट हाल ही में पंजाब में आयोजित नेशनल स्पर्धा के दौरान अपने वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रांज मैडल जीत कर पक्का करवाया।

अमन फौगाट द्वारा ब्रोंज मैडल हासिल कर अंतरराष्ट्रीय चौम्पियनशिप में अपना स्थान बनाकर जिला चरखी दादरी व हरियाणा का नाम रोशन किया

ग्रेवाल स्पोट्र्स अकेडमी के पैरा के ताइक्वांडो के खिलाड़ी अमन फौगाट का बहरिन में होने वाली अंतरराष्ट्रीय चौम्पियनशिप के चयन होने पर अकेडमी के सभी खिलाडिय़ों के साथ कोच ओमप्रकाश ग्रेवाल ने बधाई देते हुए बताया की पंजाब में हुई नैशनल चौम्पियनशिप में अमन फौगाट द्वारा ब्रोंज मैडल हासिल कर अंतरराष्ट्रीय चौम्पियनशिप में अपना स्थान बनाकर जिला चरखी दादरी व हरियाणा का नाम रोशन किया और उन्हें विस्वास है कि अंतरराष्ट्रीय चौम्पियनशिप में मैडल जीतकर देश का नाम रोशन करेगां।

कोच ने बताया कि अमन आरंभ से खेलों के प्रति बहुत अधिक समर्पित रहा है। उसका शुरू से ही सपना रहा था कि देश के नाम को अगर चमकाने का अवसर मिला तो वो अपना एक सौ एक प्रतिशत योगदान अवश्य देगा। आखिरकार उसने अपने दृढ निश्चय को साबित कर दिया उम्मीद है कि इंटरनेशन लेवल पर अवश्य ही वो देश का नाम रोशन करेगा।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : विधायक सुनील सांगवान ने दादरी क्षेत्र के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, जलभराव सहित जनहित के मुद्दे उठाये, विपक्ष पर तीखा हमला भी बोला