Charkhi Dadri News : जश्र के साथ साथ बर्बाद फसलों के नुकसान की भी सुध ले सरकार: कांग्रेस

0
115
Along with the famine, the government should also take care of the loss of destroyed crops Congress
युकां नेता सुरेश धनासरी।

(Charkhi Dadri News)बाढड़ा। प्रदेश की जनता को झूठे सपने दिखाकर तीसरी बार सत्ता में आई भाजपा सरकार को जीत के जश्र के साथ साथ दक्षिणी हरियाणा की प्राकृतिक आपदा से प्रभावित ग्वार, बाजरा व कपास की फसलों की सुध लेकर उनके नुकसान की भरपाई व रबी सीजन के लिए किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध करवानी चाहिए।

यह बात युकां नेता सुरेश धनासरी ने क्षेत्र के दौरे के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पहले सूखे व फिर बेमौसमी वर्षा के कारण कपास, ग्वार की खराबें की भेंट चढी फसलों को लेकर आज तक सरकार स्पेशल गिरदावरी का फैसला नहीं ले पाई है। भाजपा पार्टी जिन मतदाताओं के बलबूते तीसरी बार सत्ता में आई है उनका सुखदुख का भी ध्यान रखना चुने हुए विधायक, सांसद इत्यादि प्रतिनिधियों का है और उनको अपने दायित्व पर खरा उतरना चाहिए।

किसान बार बार सरकार को अपील कर रहे हैं कि उनकी खराबें के हालत में पहुंची फसलों की जांच कर उसका समाधन करना चाहिए लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही व मनमानी के कारण धरातलीय रिपोर्ट तक तैयार नहीं की गई है। कभी सुखा तो कभी बेमौसमी वर्षा के कारण साठ फिसदी उत्पादन में गिरावट होना कृषि क्षेत्र के लिए बड़े घाटे का सौदा बन गया है। सरकार के नवनिर्वाचित्त जनप्रतिनिधि मंत्री पद पाने की भागदौड़ में जनहितों को भुल गए हैं।

किसान को बाजरा बेचने के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है कहां उनका सत्यापन कार्य अधर में लटका हैं कहीं राजस्व रिकार्ड में त्रुटियों ने उनको परेशानी में फंसा दिया है। रबी सीजन की फसल बिजाई के लिए डीएपी व ट्यूबवैल धारक आवेदक किसानों को दस करोड़ रुपये सरकारी कोष में जमा करवाने के बावजूद उनको कनेक्षन के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है इसीलिए नई सरकार को अन्नदाता के हितों का भी ख्याल रखना चाहिए। उनके अलावा संदीप ढाणी सुरजा, देवीलाल नंबरदार, संदीप गोपी, संदीप सांगवान इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : प्रदेश सरकार ने 583 करोड़ की राशी खर्च करने के लिए उपायुक्तों, जिला परिषद सीईओ को अधिकृत किया