Charkhi Dadri News : अवैध खनन की मॉनिटरिंग के साथ वैध परमिट की हो रही है जांच

0
137
Along with monitoring illegal mining, valid permits are being checked.
वाहनों की जांच करते खनन अधिकारी।
  • वैध परमिट और निर्धारित नियमों के तहत ही करें खनिज परिवहन
  • खनन विभाग की टीम निरंतर कर रही है मॉनिटरिंग

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला में किसी भी रूप से अवैध खनन न हो और वैध परमिट के साथ निर्धारित नियमों की पालना करते हुए खनिज परिवहन चलें, इसके लिए खनन विभाग पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है। खनन विभाग के महानिदेशक के एम पांडुरंग के निर्देशानुसार जिला के खनन विभाग के अधिकारी दिन रात हर खनन गतिविधि व खनिज वाहनों की परिस्थिति पर नजऱ रखे हुए हैं।

जिला खनन अधिकारी रिंकु कुमार ने बताया कि जिला में किसी भी क्षेत्र में अवैध खनन नहीं हो रहा है और वे स्वयं अपनी टीम के साथ वाहनों की जांच भी निरन्तर कर रहे हैं। इस दौरान कई मालवाहक वाहनों की जांच की गई और खनिज परिवहन से जुड़े दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल भी की गई। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सभी मालवाहक गाडियों की चेकिंग के साथ-साथ उसमें कितना सामान ले जाया जा रहा है और बिल भी जितना सामान गाडी में है, उसी के अनुसार बिल बने हैं या नहीं इस बारे जांच की गई। जांच के दौरान कोई भी गाडी बिना बिल के नहीं मिली इसके साथ ही अरावली क्षेत्र की भी निगरानी की गई।

खनन अधिकारी ने कहा कि जिला में अवैध खनन अगर कोई करता है तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से ऐसा करने वालों के बारे में जिला प्रशासन को सूचना देने का भी आह्वान किया। इसके अलावा माइनिंग विभाग के पास अवैध खनन के संदर्भ में कोई शिकायत प्राप्त होती है तो विभाग की निरीक्षण टीम और राज्य एनफोर्समेंट ब्यूरो द्वारा संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।