(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। एसडीएम सुरेश दलाल ने आज शुक्रवार दोपहर क्षेत्र के चार स्कूलों में औचक निरीक्षण अभियान चलाया जिसमें दो स्कूलों में तो सभी शिक्षक ही नदारद मिले। दौरे के दौरान कुछ अन्य विधालयों मे उपस्थिति रजिस्टर या तो गायब मिला या फिर उनमें अनेक प्रकार की अनिमितताऐं मिली। एसडीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी को सारी सिथति से अवगत करवाकर सभी शिक्षकों का जवाब तलब किया है। एसडीएम के छापेमारी अभियान से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया है।

एसडीएम सुरेश दलाल ने आज शुक्रवार दोपहर क्षेत्र के चार स्कूलों में औचक निरीक्षण अभियान चलाया जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सभी चारों शिक्षक खंड स्तरीय कानूनी प्रतियोगिता की तैयारियों के लिए आन डयूटी बाढडा गए हुए बताए गए वही किसी कक्षा में कोई शिक्षक मौजूद नहीं मिला। स्कूली बच्चे इधर उधर खेलने में मशगूल थे।

इसी गांव के प्राथमिक स्कूल मे एक शिक्षक उपस्थिति दर्ज करवा कर मौके पर मौजूद नहीं पाया गया तथा अन्य शिक्षकों से टीचर डायरी मांगी गई तो वह भी आधी अधूरी थी। विधालय का शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर भी बिना कारण मार्च 2024 से अलग से नया लगाया गया था।

इसके अलावा विधालय में शिक्षकों की छुट्टियों के पंजीकरण मे भी बहुत लापरवाही पाई गई। छुट्टियों के बाद पहले ही निरीक्षण अभियान में स्कूलों में या तो सभी शिक्षक ही नदारद मिले या फिर दौरे के दौरान कुछ अन्य विधालयों मे उपस्थिति रजिस्टर या तो गायब मिला या फिर उनमें अनेक प्रकार की अनिमितताऐं मिली। इसपर उपमंडल अधिकारी सुरेश दलाल ने खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण को सारी सिथति से अवगत करवाकर सभी शिक्षकों का जवाब तलब किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के जवाब के बाद शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को सख्त कदम उठाने के लिए पत्र लिखा जाएगा। एसडीएम के छापेमारी अभियान से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया है।

सभी विभागों में औचक निरीक्षण अभियान जारी रहेगा, लापरवाही सहन नहीं

एसडीएम सुरेश दलाल ने कहा कि सभी सरकारी कर्मचारी जनता के सेवक होते हैं। डयूटी के दौरान किसी भी कर्मचारी द्वारा मनमर्जी से गायब होना जनता के हितों व अधिकारों के साथ खिलवाड़ है जो किसी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। आज की छापेमारी अभियान में मिली अनिमितताओं को शिक्षा विभाग के अधिकारी से जवाब तलब किया जा रहा है और उसके बाद आगामी कार्यवाही के लिखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस तरह के औचक निरीक्षण अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।