(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। सभी पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए और कोई पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का समयबद्ध तरीके से समाधान किया जाए।
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. जयेन्द्र सिंह लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनने के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। सरकार के निर्देशों अनुसार ही समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का हल निकालना है।
ऐसे में जनता से सीधे रूप से जुड़ी योजनाओं से सम्बंधित विभागों के अधिकारी नागरिकों की शिकायतों का तत्परता के साथ समाधान करें। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय के अलावा उपमंडल स्तर पर प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविर आयोजित कर नागरिकों की समस्याएं सुनी जा रही हैं। नागरिक अपने सम्बंधित उपमंडलाधीश कार्यालय में अपनी समस्याएं रख सकते हैं।
समाधान शिविर में ग पेंशन बनवानेे, रास्ते में अवैध कब्जा हटवाने बारे, सिंचाई के नाले को खुलवाने बारे, पीने के पानी की पाइप लाइन डालने आदि की मांग रखी।
शिविर में परिवार पहचान पत्र से संबंधित, जन्म प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति का लाभ दिलाने, दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने, पेंशन योजना का लाभ दिलाने और रास्तों पर से अवैध कब्जे हटवाने, फसल मुआवजा दिलाने, अम्बेडकर आवास योजना का लाभ दिलाने, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने, बिजली से सम्बंधित, छात्रवृत्ति व सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि समस्याएं सुनीं गई और मौके पर मौजूद सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…