(Charkhi dadri News) चरखी दादरी। चरखी दादरी में बाबा स्वामी दयाल धाम पर सर्वजातीय फौगाट खाप (19) के 36 बिरादरी और संगठनों की पंचायत का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने की जिसमें पिछले 10 साल के राजनीतिक हालातो को देखते हुए जिसमें किसान आंदोलन पहलवान आंदोलन शहर की समस्याओं अग्निवीर आंदोलन कर्मचारी व्यापारी गरीब वर्ग सरपंच पर लाठीचार्ज आंगनवाड़ी वर्कर्स पर लाठी चार्ज इस प्रकार की सभी समस्याओं को देखते हुए सर्वजातीय खाप फोगाट(19) गांव फोगाट व जिंजर और दादरी जिले के सभी संगठनों और 36 बिरादरी के व्यक्तियों ने एकजुट होकर यह निर्णय लिया की आने वाले विधानसभा चुनाव में चरखी दादरी हलके की तरफ से एक ऐसे व्यक्तित्व को विधानसभा में भेजा जाए जो हमारी आवाज़ उठाएं और भाईचारे के बीच में रहता हो।
महापंचायत में फोगाट खाप ने चरखी दादरी विधानसभा से कांग्रेस पार्टी की तरफ से दावेदारी पेश की
महापंचायत ने एकजुट होकर सर्वजातीय फोगाट खाप 19 के प्रधान बलवंत नंबरदार को कांग्रेस पार्टी की तरफ से दादरी हलके से उम्मीदवार के रूप में चुना! जिसमें सर्वसम्मति से प्रधान बलवंत नंबरदार ने सब की सर्वसम्मति से फैसला लिया फैसला की राजनीति और खाप एक साथ नहीं चल सकती। फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने एक मिसाल पेश करते हुए खाप को राजनीति से अलग रखते हुए अपने पद पर कार्यकारी प्रधान नियुक्त किया और चरखी दादरी विधानसभा से कांग्रेस पार्टी की तरफ से दावेदारी पेश की और लोगों से अपील की आने वाली 8 जुलाई को दादरी अनाज मंडी में चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया और सभी व्यक्तियों को नजदीक चिडिय़ा मोड़ पर स्थित पोरटा होटल में सुबह 10:00 बजे ज्यादा से ज्यादा संख्या में इक_ा होने का आह्वान किया उसके बाद बलवंत प्रधान की अगुवाई में चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस पार्टी को चरखी दादरी विधानसभा में मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे।
यह भी पढ़ें: Charkhi dadri News : पूर्व सीएम हुड्डा के 8 जुलाई के दौरे को लेकर जनता में उत्साह: जगत बाढड़ा
यह भी पढ़ें: Charkhi Dadri News : चार वर्ष बाद बाढड़ा व गांव हंसावास खुर्द की पंचायत चुनने का सपना पूरा होने की उम्मीद