Charkhi Dadri News : अजय चौटाला ने पुराने कार्यकर्ता के घर पहुंच कर जलपान ग्रहण किया

0
117
Ajay Chautala reached the old worker's house and took refreshments.
गांव उमरवास में पहुंचने पर जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला का स्वागत करते पार्टी कार्यकर्ता।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। विधायक नैना चौटाला पर जिस भरोसे के साथ क्षेत्र की जनता ने सहयोग समर्थन किया उसका ऋण उतारने का प्रयास किया है। जजपा ने गठबंधन सरकार में रहते हुए बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र समेत समस्त दक्षिणी हरियाणा के विकास व हितों की रक्षा के लिए हरसंभव काम किया है और पार्टी ग्रामीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहेगी।यह बात जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला ने अपने पुराने कार्यकर्ता जगदीप उमरवास के आवास पर जलपान कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए कही।

उन्होंने कहा कि जजपा विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि जजपा ने गठबंधन सरकार मे रहते हुए बाढड़ा, चरखी दादरी समेत प्रदेश के हर क्षेत्र का समान विकास किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सलाह मशवरा के बाद युवा, मेहनती व अनुभवी चेहरों को मैदान में लाकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। देश की आन बान शान विनेश फौगाट के साथ जानबूझकर उपेक्षा की गई है वहीं सरकार सारे प्रकरण पर चुप्पी साधे हुए हैं जो न्यायसंगत नहीं है। कांग्रेस व भाजपा दोनों मिलकर जनता से छलावा कर रही है। कस्बे में पहुंचने पर जजपा जिलाध्यक्ष सजजन बलाली की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर जजपा जिला अध्यक्ष सज्जन बलाली, पूर्व जिला प्रधान नरेश द्वारका, हल्का अध्यक्ष ऋषिपाल उमरवास, जिला पार्षद रविंद्र चरखी, इनसो नेता विजय श्योराण काकडोली, अशोक सिहाग एवं धूप सिंह इत्यादि मौजूद रहे।