Charkhi Dadri News : सीएम नायबसिंह सैनी ने प्रतिनिधि मंडल को दिए आश्वासन के बाद प्रेरकों में जगी उम्मीद प्रेरक संघ ने समायोजन के लिए बनाई रणनीति

0
96

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। साक्षर भारत मिशन के नियुक्त पूर्व प्रेरकों ने बाढड़ा के केनाल विश्राम गृह में बैठक कर अपनी रणनीति बनाई। इस दौश्रान सीएम द्वारा जल्द ही उनके सुरक्षित भविष्य के लिए रास्ता निकालने के लिए सरकार से जल्दी से जल्दी स्थाई रोजगार देने की मांग की।

सभी प्रेरक साथियों ने तत्परता से अपना कार्य किया

पूर्व प्रेरक संघ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमरजीत काकडोली की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेशाध्यक्ष विनोद मांढी ने कहा कि हरियाणा सरकार में 5163 प्रेरक (साक्षर भारत मिशन) के तहत कार्यरत थे, जिनको प्रौढ़ शिक्षा हेतु नियुक्त अगस्त 2012 में किया गया था। सभी प्रेरक साथियों ने तत्परता से अपना कार्य किया। सरकार ने बार- बार इनके कार्य की प्रशंसा करते हुए प्रसति पत्र भी दिए।

समय के चलते शिक्षा प्रेरकों से शिक्षा के अलावा, जनधन खाता योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मतदाता पहचान पत्र, पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य लिया गया, सभी प्रेरकों ने बाकी सभी योजनाओं में वॉलियंटर के रूप में कार्य भी किया, जिसकी वजह से हरियाणा सरकार को राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला। हरियाणा सरकार ने पूर्व में कार्यरत कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार में अनुभव आधार पर रोजगार दिया गया जो प्रशंसा का पात्र है, परन्तु दुर्भाग्य से प्रेरकों के पास 5 वर्ष का अनुभव होने के बावजूद इस योजना में शामिल नहीं किया गया।

हमारे संघ के सदस्य चुनाव से पहले भी मुख्यमंत्री नायब सैनी से दो बार मिले थे

शिक्षा प्रेरकों की मांग है कि पूर्व प्रेरकों को प्राथमिकता से योग्यता अनुसार रोजगार दिया जाए, जिससे पांच हजार परिवारों के घर उजियाला हो सके। प्रदेश अध्यक्ष विनोद मांढ़ी ने सरकार से आग्रह करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री नायब सैनी से हमारी यूनियन के साथी रोजग़ार हेतु लगातार संपर्क कर रहे हैं । हमारे संघ के सदस्य चुनाव से पहले भी मुख्यमंत्री नायब सैनी से दो बार मिले थे। मुख्यमंत्री ने संघ सदस्यों को चुनाव के बाद पूर्व प्रेरकों को स्थाई रोजग़ार देने की बात कही थी।

साक्षर भारत मिशन प्रेरक प्रदेशाध्यक्ष विनोद मांढी ने कहा कि प्रेरक संघ के सदस्यों ने चुनाव के बाद फिर संपर्क किया तो मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सकारात्मक रवैया अपनाते हुए पूर्व प्रेरकों के लिए जल्द कोई रास्ता निकालने की बात फिर से दोहराई है। मा. विनोद मांढी ने सभी प्रेरकों को संबोधित किया और मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ हुई बातचीत को रखा। उन्होंने सरकार से भी मांग करते हुए कहा है कि पूर्व प्रेरकों के कार्य और अनुभव को देखने अति शीघ्र स्थाई रोजग़ार देना चाहिए। प्रेरकों ने अपना महत्व पूर्ण समय सरकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में लगा दिया है, अब बहुत से प्रेरक सरकारी नौकरी की आयुसीमा से बाहर हो चुके हैं।

पूर्व प्रेरकों में 60 प्रतिशत महिला काम कर रही थीं। सरकार को सभी प्रेरकों को रोजग़ार दे कर अपना वादा पूरा करना चाहिए रखी प्रेरकों के घर भी उजाला हो सके। इस अवसर पर सुरेश शर्मा हड़ोदा, अमरजीत काकडोली, मुकेश बाढड़ा, सुरेंद्र आर्य नगर, जोगेंद्र, विनोद, विजय हंसावास, मीनाक्षी, सरोज, मीना, सुजाता, रेखा,सुमन,रामावतार माई, योगेन्द्र, जयवंती, मायावती, मिंटू, रीना, बलराम, नीतिका, राकेश, मंजू, सुनीता, महेंद्र, प्रमिला, सुनिल, ममता, विजेन्द्र, अनिल, सरोजबला, विनोद, अंजुबाला, जयवीर, सुरेंद्र, पूनम, सुमेश रानी, अशोक, सुमनलता, मंजू कुमारी इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : चौधरी छोटूराम थे किसान कमेरे वर्ग के मसीहा