(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। पूजा वशिष्ठ पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी ने लघु सचिवालय चरखी दादरी के हाल न. 2 में सभी राईडर, पी.सी.आर., ईआरवी व नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि सभी पुलिस कर्मचारी 24 घंटे ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा से ड्यूटी करे और आमजन की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहे ।

नाकों से गुजरने वालों वाहनों की गहनता से जांच करें, संदिग्ध के खिलाफ करे कार्रवाही

प्रत्येक नाका ईन्चार्ज पुर्ण रुप से नाकाबन्दी करके नाको से गुजरने वाले प्रत्येक संदिग्ध वाहन की गहनता से जांच करना सुनिश्चित करें । चैकिंग के दौरान तीन सवार नौजवान युवकों, शऱाब पीकर गाडी चलाने वाले, ब्लैक फिल्म वाले वाहन चालक व बिना नम्बर के वाहन चालको के चालान करें । एसपी चरखी दादरी ने कहा कि आप सभी के कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी, लापरवाही किसी भी सुरत में सहन नहीं होगी और अपराधों पर अंकुश लगाना सुनिश्चित करें ।

सेवा, सुरक्षा और सहयोग पुलिस का परम दायित्व है

जब भी कोई नागरिक अपने आपको असहाय एवं असुरक्षित महसूस करता है, तो वह तुरंत डायल 112 पर जब भी कॉल करता है तो पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंचती है तथा उक्त पीड़ित व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुन कर उसे शीघ्र न्याय दिलाने का प्रयास किया जाता है, जिसकी वजह से पीड़ित व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है ।

पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि सेवा, सुरक्षा और सहयोग पुलिस का परम दायित्व है तथा आम आदमी के जान एवं माल की सुरक्षा करना पुलिस की अहम जिम्मेदारी है । मानवीय पहलुओं को ध्यान में रखते हुए घायल एवं पीड़ितों को अविलंब सहायता प्रदान करनी चाहिए ताकि समय रहते पीड़ित व्यक्ति की मदद की जा सके । सभी जवानों को अनुशासनपूर्ण ढंग से बेहतर सेवाएं देने हेतु प्रेरित किया । पुलिस आम आदमी की दोस्त और अपराधियों के लिए भय का प्रतीक होती है, इसलिए यह बात धरातल पर भी स्पष्ट नजर आनी चाहिए ।