(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काकड़ोली सरदारा में प्रवेश उत्सव पर दिव्यांग बच्चों का फूल मालाएं पहनाकर सम्मान किया। शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में आज आयोजित प्रवेश उत्सव के उपलक्ष पर आयोजित काकड़ोली स्कूल में अनूठे आगाज के साथ मना कर दिव्यांग बच्चों का हौसला बढ़ाया और उनको पढऩे के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विशेष मार्गदर्शन स्कूल प्राचार्य जोगेंद्र सिंह और खंड संसाधन अध्यापक विजय शर्मा का रहा और उपस्थित होकर इन बच्चों को आशीर्वाद देते हुए बताया कि बच्चे हमारे सामान्य स्कूलों में आसानी से पढ़ सकते हैं और हम और आप मिलकर समाज के मुख्य धारा में लाने का प्रयास करेंगे जो इनका अधिकार है। प

ढऩे का इस दृष्टि से इन बच्चों, परिवार जनों और सहपाठियों को जागरूक करने की दृष्टि से आज हमने इन बच्चों का तिलक लगाकर सहसम्मान के साथ उत्सव मनाया है और यह प्रयास हमारा निरंतर जारी रहेगा। दिव्यांग बच्चों के साथ हम माता-पिता की भूमिका निभाकर धारा में लाने का कार्य करेंगे।

इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य ने बताया कि यह बच्चे बहुत प्यारे होते हैं और दिल की भावना से स्नेह भाव को पहचानते हैं बस इनकी साथ काम करके उनकी छुपी प्रतिभा को निखारने की आवश्यकता है और वह निकालने के लिए हम प्रयास करने जा रहे हैं। आगे उन्होंने बताया कि इन बच्चों के मन कोई छल कपट नहीं होता है और अन्य बच्चों के साथ मित्रवत की भांति भूमिका निभाते हैं। हमें उनके पाठ्यक्रम को थोड़ा सा लचीलापन बनाकर आगे बढ़ाने के लिए प्रेषित कर रहे हैं। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों के अभिभावक और समस्त स्टाफ सदस्यों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Charkhi Dadri News : किसानों को जल्द ही ट्यूबवैल कनेक्षन जारी करवाने, गेहूं की खरीद करवाने का दिया भरोसा