Charkhi Dadri News : मतदान प्रतिशत बढाने के लिए प्रशासन ने जागरुकता अभियान चलाया

0
174
Administration launched awareness campaign to increase voting percentage
कारीरुपा में मतदान के लिए जागरुक करते स्वीप टीम पदाधिकारी।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्तूबर को मतदान करने से एक भी नागरिक पीछे नहीं रहना चाहिए। मतदान जितना अधिक होगी उतना ही हमारा लोकतंत्र मजबूत बनेगा। पांच साल में एक बार हमें सरकार को चुनने का मौका मिलता है। समझदार मतदाता वो है वो अपने मतदान की अहमियत समझता व जानता है इसलिए स्वयं मतदान करता है और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करता है।

निर्वाचन एवं पंजीयन अधिकारी 55-बाढड़ा सुरेश कुमार के निर्देशानुसार विधानसभा चुनावों में नागरिकों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज स्वीप टीम सदस्यों मास्टर सुंदरपाल फौगाट, हरपाल आर्य व विकास ने कारी रूपा और कारी दास गांव में ग्रामीणों को मतदान के लिए आह्वान किया।

उन्होंने नुक्कड सभाओं तथा डोर डू डोर जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों को वोटिंग के महत्व को समझाया व उन्हें प्रेरित किया कि मतदान करने से किसी भी हाल में न चूके, बल्कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए शत प्रतिशत वोटिंग हर एक गांव करने का प्रयास करे। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा इस अबार भी विशेष आवश्यकता वाले मतदाताओं जिनमें दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता शामिल हैं। इनके लिए घर से ही मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर बी एल ओ सतीश, सुंदर, बलवंत, अनिल कुमार व ग्रामीण मौजूद रहे।