Charkhi Dadri News : शहीद वीरांगनाओं व अवार्ड विजेता पूर्व सैनिकों को प्रशासन ने किया सम्मानित

0
119
Administration honored martyred brave women and award winning ex-servicemen
युद्घ वीरांगनाओं को सम्मानित करते अधिकारी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले जिला के प्रशासनिक व राजस्व अधिकारियों ने शहीद वीरांगनाओं और पुरस्कार विजेता पूर्व सैनिकों को उनके घर पर जाकर सम्मानित किया।
प्रशासन की ओर से पंचायत एवं विकास विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने जिला के सभी संबंधित गांवों में जाकर युद्घ वीरांगनाओं और पुरस्कार विजेता पूर्व सैनिकों को शौल भेंट करके सम्मानित किया। उपायुक्त मुनीश शर्मा ने कहा है दादरी वीरों की धरती है और भारत की हर एक लड़ाई में यहां के जाबांज सिपाहियों ने अपना बलिदान दिया है।

Charkhi Dadri News : मूलभूत सुविधाओं बारे पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान से मिले छपार के ग्रामीण