(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा प्रदेश विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही उपमंडल प्रशासन भी आचार सहिंता नियमों को लागू करने के लिए सक्रिय हो गया। एसडीएम व उपमंडल निर्वाचन अधिकारी सुरेश दलाल ने स्वयं कस्बे के सभी सडक़मार्गो, सरकारी भवनों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और घोषणा के साथ ही व्यापार मंडल के कर्मियों को तुरंत प्रभाव से सभी राजनैतिक दलों के पोस्टर, बैनर हटवाना शुरु करवा दिया है। उन्होंने सभी विभागों के कर्मियों व पंचायत प्रतिनिधियों से किसी राजनैतिक दलों के प्रचार सामग्री को प्रयोग न करने व प्रकाशित न करवाने का दिशानिर्देश दिया है।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही मुख्य चुनाव आयोग ने प्रदेश भर में आदर्श आचार सहिंता लागू करने की घोषणा कर दी है जिससे अब सरकारी स्तर व राजनैतिक दलों का चुनाव प्रचार संबधित सारा कामकाज चुानाव आयोग के मार्गदर्शन में संपन्न होगा। एसडीएम सुरेश दलाल की अगुवाई में उपमंडल प्रशासन पिछले दो सप्ताह से चुनाव के आयोजन में सेवाएं देने वाले लगभग सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर उनको चुनाव की तैयारी से लेकर आदर्श आचार सहिंता तक पूरी तरह जिम्मेवारी सौंप चुके हैं वहीं एसडीएम सुरेश दलाल ने भाजपा से चेयरमैन सुधीर चांदवास, पूर्व चेयरमैन भल्लेराम बाढड़ा, जयबीर काकड़ौली, जजपा से हलकाध्यक्ष ऋषिपाल उमरवास, राजेन्द्र सिंह हुई, कांग्रेस से राजू मान, सुरेश धनासरी, जगतसिंह बाढड़ा, इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगावां, हलकाध्यक्ष सत्यवान शास्त्री, बसपा आप समेत सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को बिना अनुमति कोई भी प्रचार सामग्री तैयार न करने का सख्त दिशानिर्देश दे चुके हैं।

आज चुनाव की घोषणा होते ही उपमंडल क्षेत्र में भी आचार सहिंता नियमों को लागू करने के लिए सजग हो गया। एसडीएम व उपमंडल निर्वाचन अधिकारी सुरेश दलाल ने स्वयं अन्य अधिकारियों, कर्मियों के साथ कस्बे के सभी सडक़मार्गो, सरकारी भवनों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कस्बे के जुई रोड़ स्थित बीडीपीओ कार्यालय, तहसील भवन, उपमंडल कार्यालय, अनाज मंडी के मुख्य द्वार के सामने लगाए गई प्रचार सामग्री व राजनैतिक दलों की सामग्री का रिकार्ड तैयार करवाया और घोषणा के साथ ही व्यापार मंडल के कर्मियों व बीडीपीओ कार्यालय के माध्यम से सभी सरपंच व ग्राम सचिवों को तुरंत प्रभाव से सभी राजनैतिक दलों के पोस्टर, बैनर हटवाना शुरु करवा दिया है। उन्होंने सभी विभागों के कर्मियों व पंचायत प्रतिनिधियों से किसी राजनैतिक दलों के प्रचार सामग्री को प्रयोग न करने व प्रकाशित न करवाने का दिशानिर्देश दिया है।

चुनाव प्रतिनिधि, आम मतदाता चुनाव आयोग के नियमों की पालना करें

उपमंडल निर्वाचन अधिकारी एसडीएम सुरेश दलाल ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व आम मतदाता से अपील की है कि वह चुनाव प्रचार में पूरी तरह चुनाव आयोग की गाईडलाईन की पालना करें। प्रचार कार्य के दौरान किसी भी आमजन का धर्म जाति, लिंग व क्षेत्र के आधार पर कोई प्रचार ना करें बल्कि चुनाव आयोग के निर्धारित नियमों की पालना करें। पैसे, शराब या नौकरी के नाम पर किसी मतदाता को बरगलाने की शिकायत मिली तो तत्काल प्रभाव से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। हम छोटे छोटे मामलों को लेकर कोई विवादास्पद टिका टिप्पणी ना करें क्यों इससे कई बार बड़ा विवाद जन्म ले लेता है जो लंबे समय तक समाज को प्रभावित करता है।