Charkhi Dadri News : विधानसभा चुनाव को लेकर सजग हुआ प्रशासन, निर्भिक वातावरण तैयार करने के लिए सुरक्षा बलों ने कमान संभाली सुरक्षा बल, हरियाणा पुलिस ने दूसरे दिन भी कस्बे में पैदल मार्च किया

0
207
Administration became alert regarding assembly elections, security forces took command to create fearless environment Security forces, Haryana Police marched on foot in the town for the second day
कस्बे में पैदल मार्चपास्ट करते हरियाणा पुलिस व सशत्र सुरक्षा बल के जवान।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। सशत्र सुरक्षा बल व हरियाणा पुलिस की संयुक्त टुकड़ी ने कस्बे के सभी सडक़ मार्गो पर दूसरे दिन भी पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने आमजन को संदेश दिया कि विधानसभा चुनाव में शांतिप्रियक तरीके से मतदान के लिए सरकारीतंत्र हर समय मुस्तैद रहेगा।थाना प्रभारी तेजपाल सोनी व उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह की अगुवाई में हरियाणा पुलिस व सशत्र सुरक्षा बल के हजारों जवानों ने मार्च पास्ट अभियान को कस्बे के पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय से शुरु कर जुई रोड़, दादरी रोड़ व मुख्य क्रांतिकारी चौक होते हुए लोहारु रोड़ पुलिस स्टेशन जाकर समापन किया।

पैदल मार्च को दौरान सभी कर्मियों ने अनुशासित तरीके से मार्च पास्ट करते हुए शंातिप्रिय ढंग से चुनाव कार्यक्रम में भागीदारी का आह्वान किया। थाना प्रभारी तेजपाल सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधिक्षक के दिशानिर्देश पर चुनाव महापर्व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए केन्द्र व प्रदेश पुलिस का सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैद हैं और जिले की सभी सीमाओं पर नाकाबंदी बढाकर सुरक्षा चक्र मजबूत किया जा रहा है।