(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को नकल मुक्त संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी सक्रियता से कार्य कर रहा है। उपायुक्त मुनीश शर्मा के दिशा-निर्देशन में एसडीएम, शिक्षा अधिकारियों और फ्लाइंग दस्तों द्वारा लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। एसडीएम आशीष सांगवान ने जिला के बिरही कलां व सारंगपुर आदि गांव के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।

एसडीएम ने बताया कि उपायुक्त के दिशा-निर्देशन में प्रशासन व शिक्षा विभाग नकल मुक्त परीक्षाओं के आयोजन के लिए लगाकार कार्य कर रहा है। फ्लाइंग टीमों द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण के दौरान यूएमसी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि नकल मुक्त परीक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं व नकल करने व कराने में संलिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Charkhi Dadri News : समाधान शिविर में आई शिकायतों पर हुई सुनवाई