Charkhi Dadri News : समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

0
158
Additional Deputy Commissioner listened to the problems of citizens in the solution camp
समाधान शिविर में आमजन की शिकायते सुनते अतिरिक्त उपायुक्त डा. जयेन्द्र सिंह।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। अतिरिक्त उपायुक्त डा. जयेन्द्र सिंह ने वीरवार को आयोजित हुए समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों पर सुनवाई की। शिविर में परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड की सामान्य शिकायतों के अलावा भावांतर योजना की लंबित राशि के भुगतान आदि की शिकायतें लेकर नागरिक पहुंचे। शिविर में आई शिकायतों की सुनवाई करने के बाद एडीसी ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बड़ी गंभीरता के साथ नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई की।

इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समस्याओं के समाधान को लेकर संवेदनशीलता से कार्य करें और नागरिकों को सरकारी कार्यालयों में चक्कर ना लगवाएं व उनकी समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान करें। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर नागरिकों व प्रशासन के बीच बेहतर संबंध बनाने में कारगर साबित हो रहे हैं। नागरिक बेझिझक अपनी समस्याओं को लेकर शिविर में पहुंच रहे हैं जिससे प्रशासन को नागरिकों की समस्याओं का पता लग रहा है और उनका समाधान किया जा रहा है।