(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। अतिरिक्त उपायुक्त डा. जयेन्द्र सिंह ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह राष्टï्रभक्ति की गरिमा के साथ संपन्न होना चाहिए। वे आज अनाजमंडी परिसर में अंतिम पूर्वाभ्यास के समय अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित कर रही थीं।फाइनल रिहर्सल के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने नई अनाज मंडी परिसर में ध्वजारोण किया। उनके साथ एसडीएम नवीन कुमार, डीआईपीआरओ संदीप हुड्डïा, जिला खेल अधिकारी संधुबाला, डीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग गीता सहारण व तहसीलदार अभिमन्यु ढांडा भी उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के बाद मार्चपास्ट का निरीक्षण किया और उसके बाद परेड की सलामी ली। डीएसपी भारत भूषण के नेतृत्व में कदम से कदम मिलाते हुए परेड में शामिल जवानों ने तिरंगे झंडे को सलामी दी।

हरियाणा पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी कैडेट्स, भारत स्काऊट गाइड के कैडेट् ने परेड का शानदार ढंग से संपन्न किया। इसके बाद पीटी, डंबल और लेजियम शो के बच्चों ने अपने तालमेल से बेहतरीन प्रस्तुति दी।नई अनाजमंडी परिसर में सर्वोदय स्कूल ऑफ साइंस इमलोटा , एमडी कांवेंट झोझू, परस राम हेतरात स्कूल चरखी दादरी, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय समसपुर, एसवीएम स्कूल कादमा, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय चरखी दादरी, सागर गलोबल स्कूल सांवड व खेल विभाग की अकादमी की मार्शल आर्ट टीम ने पारंपरिक गीतों से सरोबार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, जिन्होंने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।इस मौके पर जो खामियां पाई गईं, उनको दूर करने के निर्देश दिए गए। अंत में राष्ट्रगान के साथ इस पूर्वाभ्यास का समापन हुआ। इससे पहले अतिरिक्त उपायुक्त ने अन्य अधिकारियों के साथ रोजगार्डन स्थित शहीद स्मारक पर जाकर पुष्प अर्पित किए।