(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। एकाग्रता और स्मरण शक्ति को नष्ट करता है नशा जिसके कारण ही परीक्षा के दिनों में छात्रों में तनाव पैदा होता है यह बात प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की झोझूकलां-कादमा के तत्वावधान में मेरा भारत नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत मेरा गांव नशा मुक्त गांव अभियान द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय मैहड़ा व मंदौली गांव में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने व्यक्त किए।
उन्होंने कहा की आजकल युवाओं में बढ़ता नशे का शौक एक चिंता का कारण है क्योंकि आज का युवा कल का भविष्य है।

ब्रह्माकुमारी बहन ने स्मरण शक्ति और एकाग्रता बढ़ाने के लिए नियमित रूप से राजयोग का अभ्यास करने के लिए कहा कि मेडिटेशन एक ऐसी क्रिया है जिससे मन शांतचित्त व आनंदमय होता है जिससे हम कोई भी कार्य अध्ययन तनाव रहित होकर कर सकते हैं। झोझूकलां सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने कहा कि नशा एक ऐसा शौक है जो कहा जाता है कि पल भर का मजा जीवन भर की सजा नशा चाहे किसी प्रकार का हो जिससे हमारा तन मन धन समय संबंध सब खराब होते हैं जिसे समाज पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है।

ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने सभी छात्रों को नशा न करने की और जीवन मूल्य धारण करने की शपथ दिलाई

ब्रह्माकुमारी बहन ने ग्रामीणों को कहा आज समाज में सबसे बड़ा नशा ताश का नशा है जिससे हमारा समय इतना व्यर्थ जाता है अगर इस समय का सही सदुपयोग कर समाज के उत्थान घर परिवार के कार्य में लगाएं तो हम समाज का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने सभी छात्रों को नशा न करने की और जीवन मूल्य धारण करने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर राजकीय उच्च विद्यालय मैहड़ा के मुख्याध्यापक पवन ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान का यह नशा मुक्त अभियान एक श्रेष्ठ प्रयास है जिससे युवा सोच व ग्रामीणों में अवश्य ही सकारात्मक परिवर्तन आएगा जिससे हमारा भारत पुन: सोने की चिडिय़ा कहलाएगा। इस मौके पर अध्यापक अनिल, सुनीता आदि स्टाफ सदस्यों के साथ कमला, टेकचंद ,चंद्रभान, सूबेदार, रोहताश, दीपक मनोज आदि उपस्थित थे।

Charkhi Dadri News : कृषि क्षेत्र की बिजली आपूर्ति में वृद्धि करे सरकार: सोमवीर