Charkhi Dadri News : प्रक्रिया पूरी करके प्रत्येक शिकायत पर होगी कार्यवाही: एसडीएम

0
58
Action will be taken on every complaint after completing the procedure SDM
शिविर में शिकायत सुनते एसडीएम आशीष सांगवान।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हर रोज समाधान शिविर में आने वाली प्रत्येक शिकातय पर कार्यवाही होगी। हल हो सकने वाली शिकायतों का समाधान मौके पर ही किया जा रहा है और बाकी शिकायतों को प्रक्रिया पूरी करके समाधान के लिए संबंधित विभागों को भेजा जा रहा है। साथ ही संबंधित विभागों से कार्यवाही की रिपोर्ट भी ली जा रही है।

एसडीएम आशीष सांगवान ने बताया कि जिला के सभी विभागों अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शिविर के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर भी निर्धारित समय अवधी में कार्यवाही करें और इसकी रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को दें। उन्होंने बताया कि काफी शिकायतें एवं मांगे ऐसी होती हैं, जिनका समाधान मौके पर ही कर दिया जाता है। बाकी शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित विभागों को लिखा जाता है।

कई शिकायतें ऐसी भी होती हैं, जिनका समाधान जिला स्तर पर नहीं हो सकता है। ऐसी शिकायतों को समाधान के लिए मुख्यालय भेजा जा रहा है।मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा जिला एवं उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर लगाकर लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। हरियाणा सरकार ने जनता की शिकायतों के समाधान के लिए समाधान शिविर के रूप में यह पहल की है। रोजाना की तरह विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारियों के साथ सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आमजन की समस्याएं सुनीं।