Charkhi Dadri News : प्रस्ताव के बिना जोहड़ की खुदाई करने पर पंचायत के मांगपत्र पर की कार्यवाही

0
91
Action on Panchayat's demand letter on digging of Johar without proposal
जोहड़ खुदाई के विरोध में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी से मिलते मांढी केहर के पंचायत प्रतिनिधि।
  • किरण चौधरी ने अधिक्षक अभियंता से मांढी केहर जोहड़ मामले की रिपोर्ट मांगी

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव मांढी केहर में शामलाती भूमि पर भू जल विभाग द्वारा जोहड़ खुदाई करने पर ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यसभा सांसद किरण चौधरी को मांगपत्र देकर विभाग के अधिकारियों पर ग्राम पंचायत के प्रस्ताव के बिना विभाग द्वारा जबरदस्ती जोहड़ खुदाई रोकने की मांग की। सांसद किरण चौधरी ने सिंचाई विभाग के अधिक्षक अभियंता को तुरंत काम बंद कर सारी रिपोर्ट उनकें कार्यालय में भेजने का आदेश दिया।

गांव मांढी केहर के सरपंच अशोक कुमार की अध्यक्षता में गांव के मौजिज ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यसभा सांसद किरण चौधरी को मांगपत्र देते हुए कहा कि गांव में और जोहड़ की आवश्यकता नहीं है और विभाग जबरन पंचायती जमीन पर मिलीभगत करके कब्जा कर रहा है जिसको किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। सरपंच अशोक कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि भू जल विभाग द्वारा बिना प्रस्ताव के ही जबरन गांव की मेघनी जोहड़ी में खुदाई का कार्य किया जा रहा है। जिसकी कोई आवश्यकता नहीं है।

लावा पंचायत ने वन विभाग को भी हरे पेड़ काटे जाने की शिकायत की है

पहले से गांव में दो जोहड़ खुदे हुए न हैं। चार दिन पूर्व एसडीएम ने एसडीओ सूरजभान और जेई दीपक कुमार को आदेश दिया था कि जब तक सारे मामले का समाधान ना हो तब तक जोहड़ की खुदाई नहीं की जाए लेकिन अधिकारी अभी भी अड़े हुए हैं जिससे ग्रामीणों में सिचंाई विभाग व अन्य प्रशासन के खिलाफ गहरा रोष बना हुआ है। पिछले सप्ताह ही पंचायत में जोहड़ नहीं खुदवाने बारे में लिखित में मांगा तो मौके पर ही पंचायत ने लिखकर दिया कि उन्हें किसी जोहड़ की आवश्यकता नहीं है। सांसद किरण चौधरी ने सभी ग्रामीणों की बातें ध्यान पूर्वक सुनकर मौके पर सिंचाई विभाग विभाग के अधिक्षक अभियंता सहित अन्य अधिकारियों को दूरभाष पर ही सारी जानकारी प्राप्त कर कार्य को तुरंत प्रभाग से रोकने के आदेश दिए। इसके अलावा पंचायत ने वन विभाग को भी हरे पेड़ काटे जाने की शिकायत की है।

सांसद किरण चौधरी ने कहा कि वह ग्राम पंचायत के मांगपत्र पर हरसंभव कदम उठाऐगी

पंचायत ने वन विभाग पर भी आरोप लगाया है कि पंचायत ने सूचना देने के बावजूद वन विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है। पूर्व सरपंच आनंद सिंह ने कहा कि वन विभाग वैसे तो की अपने घर पर कोई टहनी भी नहीं काटने देता परंतु अब सैकड़ों पेड़ो की कटाई की जा रही और विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा। सांसद किरण चौधरी ने कहा कि वह ग्राम पंचायत के मांगपत्र पर हरसंभव कदम उठाऐगी।

इस अवसर पर भाजपा नेता विजय खोरड़ा, सूबेदार राजेंद्र सिंह, मांगेराम, मोतीराम जांगड़ा, रामरूप पंच, नवरत्न पंच, सुखबीर सिंह, आनंद सिंह, राम अवतार, कृष्ण कुमार, सुंदर, ढिल्लू बागड़ी, अनिल कुमार, कर्ण सिंह,रामबीर ,अजीत, जयभगवान नंबरदार, राजपाल कंडक्टर, राकेश, सुभाष, कपूर सिंह, बबलू , होशियार, सुरेंद्र,रामकुमार, दिनेश शर्मा,संजीत,लीलाराम,आजाद, प्रेम सिंह,मंजीत, विजेन्द्र,सुखेंद्र डांगी, नरेश डांगी, विजय सिंह, रमेश, जसबीर,सुमेर सिंह भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : पूर्व वित्तमंत्री जेपी दलाल ने पंजाब की आप सरकार की कार्यशैली पर बोला हमला